सार
ड्रग्स केस में गिरफ्तार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के सपोर्ट में twitter पर फैन्स एक्टिव हैं। लेकिन इसे लेकर लोगों की मिर्ची सरीखी प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।
मुंबई. 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रही क्रूज पर ड्रग्स पार्टी(Mumbai Cruise Drugs Case) करते पकड़े गए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन (Aryan Khan) के समर्थन में twitter पर फैन्स सक्रिय हुए हैं। twitter पर #WeStandWithAryanKhan ट्रेंड कर रहा है। हालांकि इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।
पहले जानें मामला...
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने छापा मारकर क्रूज पर इस ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया था। इस मामले में आर्यन सहित 8 आरोपी 7 अक्टूबर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की कस्टडी में हैं। एनसीबी मुंबई के डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने मंगलवार को कहा कि एनसीबी ने मुंबई तट पर एक क्रूज जहाज पर नशीली दवाओं की जब्ती के सिलसिले में चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
आर्यन के support में Twitter पर लोगों ने लिखा
#मैं भी करूंगा...(सपोर्ट).. वह दुनियाभर में अरबों लोगों के लिए प्रेरणा हैं और हमेशा रहेंगे। KING... कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना...लेकिन मैं उन लोगों में नहीं हूं, हम तो आपके चाहनेवाले में से हैं।
#Connection भी काम की चीज है। बस हो गया तो हो गया, कोई बात नहीं। हम इसमें आपके साथ हैं, हम थे, हम हैं और हम हमेशा रहेंगे। शाहरुख और परिवार के साथ।
#मैंने उसे(शाहरुख खान) ऑटो एक्सपो 2020(auto expo 2020) में देखा था। दुर्भाग्य( unluckily) मुझे उससे(आर्यन) से मिलने का मौका नहीं मिला। लेकिन मैंने देखा कि एक लेडी फैन उसे गले लगा रही थी। उसने इस प्यार के लिए धन्यवाद देने के लिए थोड़ा सा अपना सिर झुका लिया था। वह लोगों में एक रत्न है। मुझे गर्व है कि वो मेरा आइडल है।
#इस परीक्षा की घड़ी में हम सभी फैन्स दुनिया के कौने-कौने में बिना किसी शर्त के प्यार के साथ आपके साथ खड़े हैं।
आर्यन के twitter पर सपोर्ट करने पर पलटवार भी हुए
#अब मैं समझ गया कि PR तुम लोगों को ही कहते हैं।
#लगता है कि शाहरुख ने सबको 2 2 बीड़ी का माल फूंकने का ऑफर दिया है, जो support कर रहे हैं।
#अगर मैं कल ड्रग्स(drugs) बेचूं या सेवन करूं, तो क्या आप भी मेरे साथ खड़े होंगे?
#हम NCB के साथ खड़े हैं।
#किसानों को सपोर्ट करो..फेमस स्टार के बेटे को नहीं...उसको कुछ नहीं होने वाला है, उसका बाप शाहरुख खान है।
#मैंने सुना है कि 50 रुपए मिलत हैं हर tweet के। एक इंटरव्यू में सोनम कपूर बोल रही थीं।
#जाओ भैया, उसके साथ जेल में खड़े होने।
#We stand with कश्मीरी पंडित बोल देते भैया।
यह भी पढ़ें
ड्रग्स केस: आर्यन खान का शाहरुख को लेकर सबसे शॉकिंग खुलासा, पढ़ें किंग खान के बेटे की 8 चौंकाने वाली बातें
घर से नहीं तो कहां से आया आर्यन खान का खाना, पढ़ें किंग खान के बेटे ने NCB से और क्या खास डिमांड की
Cruise Drug Case: अब तक शाहरुख खान के बेटे आर्यन सहित 16 लोग हिरासत में, NCB डायरेक्टर का खुलासा