सार

भाजपा सांसद नवनीत राणा ने कहा है कि 15 सेकेंड के लिए पुलिस हटा लिया जाए तो असदुद्दीन ओवैसी और उनके छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी का पता नहीं चलेगा। इसपर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि 1 घंटा ले लीजिए, हम डरने वाले नहीं हैं।

हैदराबाद। भाजपा सांसद नवनीत राणा ने असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई को धमकी दी है। नवनीत राणा ने महबूबनगर में रोड शो और जनसभा किया। इस दौरान उन्होंने हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी द्वारा 2013 में दिए गए विवादित बयान का जिक्र किया। अकबरुद्दीन ने कहा था कि "अगर पुलिस को 15 मिनट के लिए हटा दिया जाए तो हम (मुसलमान) 100 करोड़ हिंदुओं को खत्म कर देंगे।"

नवनीत राणा ने कहा "छोटा भाई कहता है 15 मिनट के लिए पुलिस हटाओ, फिर हम दिखा देंगे कि हम क्या कर सकते हैं। छोटे को मेरा कहना है तेरे को 15 मिनट लगेंगे छोटे, हमको सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे। 15 सेकंड पुलिस को हटाया तो छोटे-बड़े को पता नहीं लगेगा कहां से आया कहां से गया।" नवनीत राणा हैदराबाद से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता के लिए चुनाव प्रचार करने आईं थीं।

 

 

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा-1 घंटा लीजिए, डरने वाले नहीं

नवनीत राणा के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "मैं पीएम मोदी से कहता हूं कि आप 15 सेकंड दीजिए। 15 सेकंड नहीं बल्कि 1 घंटा लीजिए। हम डरने वाले नहीं हैं। हम यह भी देखना चाहते हैं कि आपमें कितनी इंसानियत बची है। आप क्या करेंगे? आप अराजकता फैलाएंगे, आप वही करेंगे जो आपने मुख्तार अंसारी, रकबर के साथ किया है। वे सोचते हैं कि भारतीय मुसलमान पाकिस्तानी हैं। यह आरएसएस की विचारधारा है।"

हैदराबाद में ओवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं हैं माधवी लता

हैदराबाद में ओवैसी के खिलाफ भाजपा की प्रत्याशी माधवी लता चुनाव लड़ रहीं हैं। डॉ. माधवी लता विरिंची अस्पताल की अध्यक्ष हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। माधवी हैदराबाद में अपने सामाजिक कार्यों, ट्रस्टों और संगठनों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में काम करने के लिए जानी जाती हैं।

यह भी पढ़ें- स्मृति ईरानी ने प्रियंका गांधी को दी चुनौती, कोई चैनल, कोई मामला चुन कर लीजिए बहस

ओवेसी परिवार के कब्जे में है हैदराबाद सीट

हैदराबाद सीट पर 1984 से ही ओवेसी परिवार का कब्जा है। इसे ओवेसी का गढ़ कहा जाता है। असदुद्दीन ओवेसी के पिता सुल्तान सलाउद्दीन ओवेसी पहली बार 1984 में इस सीट से सांसद बने थे। वह 2004 तक सांसद रहे। इसके बाद से यहां से असदुद्दीन ओवेसी सांसद हैं।

यह भी पढ़ें- अपने बयानों से कांग्रेस की नाव डुबो रहे सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस प्रमुख पद से दिया इस्तीफा