सार
अंतरराष्ट्रीय संस्था कॉमस्कोर के मुताबिक, हिन्दू, जागरण, एबीपी, भास्कर और अमर उजाला जैसे तमाम समूहों को पछाड़कर अक्टूबर 2019 में एशियानेट न्यूज डिजिटल 182 मिलियन विजिट के साथ 9वें स्थान पर पहुंच गया है।
नई दिल्ली. न्यूज बिजनेस में सबसे भरोसेमंद और विश्वसनीय कहे जाने वाले एशियानेट न्यूज डिजिटल ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। अंग्रेजी और 6 भारतीय भाषाओं में न्यूज वेबसाइट्स ऑपरेट करने वाले "एशियानेट न्यूज डिजिटल" ने इंटरनेट पर टोटल विजिट (मोबाइल) के मामले में कॉमस्कोर पर अब तक का अपना सबसे टॉप रैंक हासिल किया है।
अंतरराष्ट्रीय संस्था कॉमस्कोर के मुताबिक, हिन्दू, जागरण, एबीपी, भास्कर और अमर उजाला जैसे तमाम समूहों को पछाड़कर अक्टूबर 2019 में एशियानेट न्यूज डिजिटल 182 मिलियन विजिट के साथ 9वें स्थान पर पहुंच गया है। मंथली 45 मिलियन एक्टिव यूजर और 450 मिलियन पेजव्यू इस बात का सबूत है कि रीडर्स ने ग्रुप वेबसाइट्स पर भरोसा जताया है। कॉमस्कोर पर टोटल विजिट के मुताबिक न्यूज एग्रीगेटर डेली हंट पहले नंबर पर जबकि टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड दूसरे नंबर पर है।
सात भाषाओं के ऑडियंस तक पहुंच
एशियानेट न्यूज डिजिटल की पहुंच भारत में सात भाषाओं तक है। कुछ महीने पहले ही एशियानेट न्यूज डिजिटल ने हिन्दी और बांग्ला में अपने कदम बढ़ाए हैं। हिन्दी, बांग्ला के अलावा पहले से ही अंग्रेजी, तमिल, कन्नड़, तेलुगू और मलयालम की डिजिटल इंडस्ट्री में ग्रुप मौजूद रहा है। एशियानेट न्यूज नेटवर्क टीवी न्यूज के व्यवसाय में भी सबसे अग्रणी है।