सार

एशियानेट न्यूज प्राउड टू बी एन इंडियन टीम शुक्रवार को शिमला पहुंची थी। शनिवार को टीम ने शिमला के करीब कुफरी शहर की बर्फिली वादियों और पहाड़ों को देखा और खूब मस्ती की।

नई दिल्ली। एशियानेट न्यूज प्राउड टू बी एन इंडियन टीम के बच्चों ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के ऐतिहासिक स्थलों का दौरा किया। टीम ने शिमला समझौता के ऐतिहासिकता के बारे में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से जाना साथ ही उस समय का गेस्ट हाउस वर्तमान राजभवन का भी भ्रमण किया। स्टूडेंट्स की टीम एशियानेट न्यूज के स्पांसरशिप में देश के ऐतिहासिक व गौरवशाली स्थलों को देखने निकली है।

शिमला समझौता, बांग्लादेश युद्ध के बारे में विस्तार से जाना

एशियानेट न्यूज प्राउड टू बी एन इंडियन टीम शुक्रवार को शिमला पहुंची थी। शनिवार को टीम ने शिमला के करीब कुफरी शहर की बर्फिली वादियों और पहाड़ों को देखा और खूब मस्ती की। इसके बाद टीम राजभवन गई। यहां राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मुलाकात की। राज्यपाल ने टीम को शिमला समझौता, बांग्लादेश युद्ध आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिमला समझौता करने के लिए भारत की ओर से तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थीं तो पाकिस्तान की ओर से जुल्फिकार अली भुट्टो अपनी बेटी बेनजीर भुट्टो के साथ पहुंचे थे। पाकिस्तान के अतिथि शिमला के उस गेस्ट हाउस में ठहरे थे जोकि अब राजभवन है। गवर्नर, प्राउड टू बी इंडियन टीम को उस कमरे तक ले गए जहां समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। छात्रों ने बांग्लादेश युद्ध, भारत की जीत और उसके बाद हुए शिमला समझौते की कहानियों को बड़े चाव से सुना। समूह ने भारतीय होने पर गर्व महसूस करते हुए राजभवन से प्रस्थान किया।

2500 स्टूडेंट्स में चुने गए हैं 50 छात्र

प्राउड टू बी एन इंडियन टीम में 50 बच्चे शामिल हैं। उनके साथ शिक्षकों का भी एक ग्रुप था। इन 50 बच्चों को 2500 स्टूडेंट्स में चुना गया है। एक महीना तक चले लंबे सेलेक्शन प्रॉसेस के बाद इन स्टूडेंट्स का चयन किया गया था। सेलेक्शन के लिए एक एग्जाम का आयोजन डी मोंटफोर्ट यूनिवर्सिटी दुबई में आयोजित किया गया था। प्रवेश परीक्षा के प्रश्न भारतीय इतिहास, करंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान पर आधारित थे। परीक्षा के एक घंटे के भीतर विजेताओं की घोषणा कर दी गई।

यह भी पढ़ें:

बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के साथ Republic day समारोह का होगा समापन, 29 मनमोहक भारतीय धुनें और 3500 ड्रोन का शो होगा मुख्य आकर्षण