सार
डॉ.डार पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल युवाओं को देश के खिलाफ भड़काने और आतंक का रास्ता चुनने के लिए करने आरोप है।
Asif Maqbool Dar declared Terrorist: आतंक के खिलाफ भारत ताबड़तोड़ कार्रवाईयां कर रहा है। टीआरएफ के खिलाफ गृह मंत्रालय की कार्रवाई के बाद अब आसिफ मकबूल डार को आतंकी घोषित किया गया है। हिजबुल मुजाहिद्दीन का संचालक डार है। गृह मंत्रालय ने बताया कि डॉ आसिफ मकबूल डार को UAPA-1967 के तहत एक 'आतंकवादी' घोषित कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर का रहने वाला डॉ.डार इन दिनों सऊदी अरब में रह रहा है। गृहमंत्रालय पहले ही लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अरबाज अहमद मीर को आतंकी घोषित कर चुका है। जबकि दो दिन पहले लश्कर के प्राक्सी आतंकी संगठन टीआरएफ पर बैन लगाया गया था।
डॉ.डार के आतंकी घोषित किए जाने की जारी हुई अधिसूचना
डॉ.आसिफ मकबूल डार को आतंकवादी घोषित करने संबंधी अधिसूचना गृह मंत्रालय ने शनिवार को जारी की है। गृह मंत्रालय ने बताया कि डॉ. आसिफ मकबूल डार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करके कश्मीर घाटी के युवाओं को आतंकवादी गतिविधियों के लिए उकसाने या भड़काने में शामिल है। वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल कट्टरपंथी एक्टीविटीज को बढ़ाने के लिए कर रहा है। डॉ.डार कश्मीरी युवाओं को भारत सरकार और सुरक्षा बलों के खिलाफ हथियार उठाने के लिए उकसाता रहता है। कश्मीर में हुई तमाम आतंकी घटनाओं में मकबूल डार का हाथ है। एनआईए जांच में भी उसे दोषी पाया गया है।
केंद्र सरकार ने टीआरएफ पर भी लगाया है बैन
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने टीआरएफ पर भी बैन लगाया है। लश्कर-ए-तैयबा के प्राक्सी संगठन के रूप में टीआरएफ अपनी गतिविधियों को संचालित कर रहा था। पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी आतंकी संगठन TRF (The Resistance Front) आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ाने में शामिल है। यह आतंकवादियों की भर्ती, आतंकवादियों की घुसपैठ और पाकिस्तान से जम्मू-कश्मीर में हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल है। TRF 2019 में लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी के रूप में अस्तित्व में आया था। लश्कर-ए-तैयबा 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों सहित कई आतंकी गतिविधियों में शामिल था। शेख सज्जाद गुल द रेजिस्टेंस फ्रंट का कमांडर है। उसे भी आतंकवादी घोषित किया गया है। केंद्र सरकार ने मोहम्मद अमीन उर्फ अबू खुबैब को भी आतंकी घोषित किया है। वह मूल रूप से जम्मू-कश्मीर का है। वर्तमान में वह पाकिस्तान में रह रहा है।
अरबाज अहमद मीर को भी किया जा चुका है आतंकी घोषित
केंद्र सरकार ने लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के सदस्य अरबाज़ अहमद मीर को आतंकी घोषित किया था। अरबाज, कश्मीरी पंडितों की टारगेट किलिंग में शामिल रहा था। महिला शिक्षिका रजनी बाला हत्या का भी अरबाज पर आरोप है। अरबाज पूरी कश्मीर घाटी में आतंकी गतिविधियों को कोआर्डिनेट करता है। उस पर यहां हथियार और विस्फोटक पहुंचाने की भी जिम्मेदारी है।
यह भी पढ़ें:
आटा 160 रु, मटन 1800, तेल 580 रु लीटर, देखिए पाकिस्तान में कैसे मचा हाहाकार
US की टॉप कंपनी में काम करने वाले शक्ल से स्मार्ट शंकर मिश्रा की गंदी हरकत पर दुनिया कर रही थू-थू