सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को असम की यात्रा करेंगे। गुवाहाटी के सुरसजाई स्टेडियम में 11 हजार कलाकार पीएम के सामने बिहू डांस करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान पीएम कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
गुवाहाटी। असम के गुवाहाटी के सुरसजाई स्टेडियम में 14 अप्रैल को मेगा बिहू डांस प्रोग्राम होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके सामने 11 हजार कलाकार बिहू नृत्य करेंगे।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को सुरसजई स्टेडियम में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने लोक नर्तकों और ढोल वादकों की रिहर्सल देखी। असम सरकार ने इस कार्यक्रम के लिए सभी इंतजाम कर लिए हैं। स्टेडियम को सजाया गया है।
व्यापारियों के सीएम को गिफ्ट की 10 किलो की मछली
बिहू डांस प्रोग्राम से पहले गुवाहाटी के उजान बाजार के मछली व्यापारियों के प्रतिनिधियों से सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने मुलाकात की। इस दौरान मछली व्यापारियों ने सीएम को 10 किलो की मछली गिफ्ट की। दरअसल, मछली उपहार में देना बहुत शुभ माना जाता है।
गुवाहाटी हाईकोर्ट के प्लेटिनम जयंती समारोह में शामिल होंगे पीएम
हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को प्रधानमंत्री के असम यात्रा की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि पीएम 14 अप्रैल को गुवाहाटी में आयोजित होने वाले मेगा बिहू समारोह में शामिल होंगे। पीएम एम्स गुवाहाटी से कई सुविधाओं का उद्घाटन करेंगे। आईआईटी गुवाहाटी परिसर में एक अस्पताल बनाया जाएगा। पीएम इसका शिलान्यास करेंगे। वह गुवाहाटी कलाक्षेत्र के शंकरदेव में आयोजित किए जा रहे गुवाहाटी हाईकोर्ट के प्लेटिनम जयंती समारोह के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़ें- IMF ने घटाया भारत का विकास दर: देश की जीडीपी ग्रोथ 5.9% पर रहने की जताई उम्मीद, पहले 6.1% की रेट से बढ़त का था अनुमान
नरेंद्र मोदी नामरूप में असम पेट्रो केमिकल्स लिमिटेड 500 प्रोजेक्ट TPD मेथनॉल का उद्घाटन करेंगे। वह ब्रह्मपुत्र नदी पर पलासबाड़ी-सुआलकुची को जोड़ने वाले एक और पुल की आधारशिला रखेंगे। इस तैयार करने में 3,170 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
यह भी पढ़ें- बीजेपी ने कर्नाटक assembly की 189 सीटों पर किसे बनाया कैंडिडेट देखिए पूरी लिस्ट