सार

4th ईयर में पढ़ने वाले बायोटेक्नोलॉजी के छात्र ने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और ईमेल पर दावा किया था कि वह आतंकवादी संगठन में शामिल होने जा रहा है।

असम का छात्र गिरफ्तार। असम के गुवाहाटी में स्थित IIT कॉलेज में पढ़ने वाले एक स्टूडेंट ने ISIS में शामिल होने की बात कही थी। इस संबंध में ईमेल मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया। असम पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट पर जानकारी दी कि ISIS में शामिल होने के लिए जा रहे छात्र को हिरासत में लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

4th ईयर में पढ़ने वाले बायोटेक्नोलॉजी के छात्र तौसिफ अली फारूखी ने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और ईमेल पर दावा किया था कि वह आतंकवादी संगठन में शामिल होने जा रहा है। असम पुलिस सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के ओखला के रहने वाले छात्र ने लिंक्डइन पर अपने फैसले का कारण बताते हुए एक खुला पत्र लिखा था, जिसके बाद उसके लिए लुकआउट अलर्ट जारी किया गया था। वह गुवाहाटी से लगभग 30 किमी दूर कामरूप जिले के हाजो में पाया गया और पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।

असम STF के अधिकारी ने पकड़े गए छात्र के बारे में बताया

असम STF के अधिकारी कल्याण कुमार पाठक ने कहा कि हमें ISIS से एक छात्र के जुड़ने की खबर मिली। हमने इस सूचना की पुष्टि की और बाद में   जांच शुरू की ।उन्होंने कहा कि पुलिस ने उसके ठिकाने के बारे में जानने के लिए आईआईटी-गुवाहाटी अधिकारियों से संपर्क किया। छात्र दोपहर से लापता था और उसका मोबाइल फोन भी बंद था। हालांकि, बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पाठक ने कहा "शुरुआती पूछताछ के लिए छात्र को STF ऑफिस ले जाया गया और ISIS में शामिल होने के मकसद पूछा गया। हमने उसके हॉस्टल रूम की भी तलाशी ली, जहां से हमें  एक काला झंडा मिला। 

उन्होंने कहा, यह ISIS के समान है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम जब्त किए गए सामान की जांच कर रहे हैं, अभी ज्यादा कुछ कहना जल्दबाजी होगी। हम ईमेल भेजने के इरादे की जांच कर रहे हैं। छात्र ने कुछ जानकारी दी है, लेकिन हम अभी और कुछ नहीं बता सकते। बता दें कि इस ताजा मामले से कुछ दिन पहले ही ISIS इंडिया के प्रमुख हारिस फारूकी को बांग्लादेश बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया था।

ये भी पढ़ें:  ISIS इंडिया का चीफ हारिस फारूकी साथी संग गिरफ्तार, असम में एसटीएफ के हत्थे चढ़ा