सार
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly elections 2022) को लेकर इस समय सभी पार्टियां एक-दूसरे पर जमकर प्रहार कर रही हैं। चुनाव अब सिर्फ मार-कुटाई या आरोप-प्रत्यारोप तक सीमित नहीं रहे; सोशल मीडिया आने के बाद एक-दूसरे की जगहंसाई करने में भी पीछे नहीं रहतीं पार्टियां। कांग्रेस ने एक सर्वेक्षण(POLL) किया, पढ़िए लोगों ने कैसी-कैसी प्रतिक्रियाएं दीं...
इलेक्शन डेस्क. इस समय देश में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव(Assembly elections 2022) की सरगर्मियां चरम पर हैं। पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में वोटिंग हो चुकी है। मणिपुर में वोटिंग होना बाकी है और उत्तर प्रदेश में वोटिंग 7 चरणों में होगी। नतीजे सभी के एक साथ 10 मार्च को आएंगे। किस प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी, यह तो रिजल्ट के बाद ही पता चलेगी, लेकिन हर कोई पार्टी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे के खिलाफ खूब आरोप-प्रत्यारोप किए जा रहे हैं, ताने कंसे जा रहे हैं। कांग्रेस ने अपने twitter पर एक पोल(POLL) आयोजित किया है। इसमें पूछा गया कि 10 मार्च के बाद क्या बढ़ेगा? सवाल हैं-पेट्रोल के दाम, डीजल की कीमतें, गैस सिलेंडर के पैसे और भाजपा का बीपी। इसे लेकर तीखे और मजेदार कमेंट्स आए हैं।
किस यूजर ने क्या लिखा, पढ़िए...
@Manankrishna-10 मार्च के बाद बढ़ेगा-
1. गांधी परिवार का बीपी
2. कांग्रेस में राहुल-प्रियंका का विरोध
3. कांग्रेस मुक्त भारत अभियान
4. बरनोल की बिक्री
@Sivaram Pratapa- @INCIndia इस नतीजे पर पहुंची है कि बीजेपी सभी 5 राज्यों में जीत हासिल करेगी।
@bahl65-कुछ बड़े न बड़े पर तुम्हारा वोट शेयर नहीं बड़ा।
@NitinTripathiUp-बरनोल की बिक्री
@Iproud- @INCIndiaबैंकॉक का टिकट
@VikramaBharat-यक्ष प्रश्न ये है, अगर 10 मार्च को कांग्रेस एवं सपा के छलावे में फंसकर देश गलती से बीजेपी को न ला पाया तो क्या लाएगा?
-भ्रष्टाचार,वंशवाद
-इमरजेंसी,जातीय दंगे
-राम लला की तिरपाल
-टुकड़े गैंग का बोलबाला
- कथित अल्पसंख्यको के हाथों उत्पीड़न,पलायन
@prashant_dhenge-10 मार्च के बाद मोदी जी का पॉवर बढे़गा।
@nikhildadhich-कांग्रेस मुक्त भारत की तरफ एक और कदम
@indicbhavik-जीवन में यह आत्मविश्वास चाहते हैं। कांग्रेस शासित राज्यों में पेट्रोल-डीजल सबसे ज्यादा है, लेकिन फिर भी वे सिर्फ बीजेपी की ही शिकायत करते रहते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि कुछ लोग जाल में भी पड़ जाते हैं।
@GoofyOlives-मतलब मान के बैठे हैं कि हार गए हैं।
यह भी पढ़ें
Priyanka Gandhi Interview: कहा- फ्री राशन जैसी योजनाएं राजनीतिक चाल, ताकि लोग सरकार को वोट दें
Video: PM Modi के आगमन पर इंफाल में गजब नजारा, महिलाओं ने सेल्फी ली पीएम भी नहीं रहे पीछे
बंगाल के राज्यपाल धनखड़ ने वित्तीय मंजूरी के लिए आई फाइलें लौटाईं, कहा- पहले विधानसभा सत्र बुलाने का फैसला करें