सार

Railway ALP Recruitment 2025: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल 2025 से शुरू होगी।

Railway ALP Recruitment 2025: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट के 9900 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल 2025 से शुरू होगी। जो भी उम्मीदवार रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं, वे रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

9900 पदों के लिए भर्ती

इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 9 मई 2025 है। अगर इससे रिलेटेड आपको जानकारी चाहिए तो आप रेलवे की वेबसाइट या नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी की उम्र 18 साल और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है:

सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

होमपेज पर दिए गए ALP भर्ती 2025 से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।

अब नए रजिस्ट्रेशन के Option पर क्लिक करें और जरूरी जानकारी पूरा करें।

रजिस्ट्रेशन के बाद, लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरें।

फिर अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।

सभी जानकारी भरने और फीस जमा करने के बाद फॉर्म सबमिट करें।

अंत में, भरे हुए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें।

 

यह भी पढ़ें: यूपी में किसानों की बल्ले बल्ले! गेहूं खरीद में योगी सरकार का बड़ा कदम