सार

भारत के गगनयान मिशन का एक अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष की यात्रा पर जा सकता है। अगस्त में गगनयान मिशन के किसी एक सदस्य को स्पेस में जाने का मौका मिल सकता है। कैबिनेट मंत्री जितेंद्र सिंह ने इसका खुलासा किया है।

नेशनल न्यूज। भारत के गगनयान मिशन का एक अंतरिक्ष यात्री स्पेस की यात्रा पर जा सकता है। अगस्त में गगनयान मिशन के किसी एक सदस्य को स्पेस में जाने का मौका मिलने की बात कही जा रही है। कैबिनेट मंत्री जितेंद्र सिंह ने इसका खुलासा किया है। इसरो की ओर से स्पेस में अंतरिक्ष यात्री भेजने के मिशन को लेकर तैयारी भी की जा रही है। 

चार में से एक गगनयात्री भेजा जाएगा स्पेस स्टेशन
गगनयान मिशन के लिए ट्रेनिंग कर रहे चार भारतीय वायुसेना के जवानों में से किसी एक जल्द ही नासा भेजा जाएगा। वहां वह स्पेस स्टेशन जाने की ट्रेनिंग ले सकेगा। इसरो फिलहाल इस बात को लेकर रिसर्च वर्क में जुटा है कि कैसे किसी गगनयान यात्री को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भेजा जा सके।

पढ़ें 7 स्पेसवॉक, 3 अंतरिक्ष यात्रा,शानदार है सुनीता विलियम्स की स्पेस जर्नी

AXIOM Space के यान से भेजा जाएगा अंतरिक्ष यात्री
अंतरिक्ष यात्री को स्पेस स्टेशन भेजने के लिए इसरो योजनाबद्ध तरीके से तैयारी कर रहा है। नासा ने AXIOM Space नाम की कंपनी के साथ डील की है, जिसके यान में बैठकर अंतरिक्ष यात्री स्पेस पर जाएगा। इसे एक्जिओम-4 मिशन कहा जाएगा। यह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए निजी मिशन होगा।

एटीएफ में हो रही गगनयान यात्रियों की ट्रेनिंग
गगनयान यात्रियों की ट्रेनिंग एस्ट्रोनॉट ट्रेनिंग फेसिलिटी में की जा रही है। यहां उन्हें स्पेस में जाने के दौरान किन बातों का ख्याल रखना है और स्पेस में उन्हें क्या समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है साथ जीरो ग्रेविटी में किस प्रकार रहना होता इन सब बातों की ट्रेनिंग दी जा रही है। 

इन चार गगनयात्रियों को ट्रेनिंग दी जा रही
एटीएफ में फिलहाल जिन चार गगनयात्रियों को ट्रेनिंग दी जा रही है उनमें ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णनन नायर, ग्रुप कैप्टन अजित कृष्णन, ग्रुप कैपटन अंगद प्रताप, विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला शामिल हैं। इनमें से किसी एक को स्पेस पर जाने का मौका मिलेगा।