भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी प्रखर नेता अटल बिहारी बाजपेयी की आज पुण्यतिथि है। उनका निधन आज ही के दिन 2018 में हुआ था। उनकी पुण्यतिथि पर पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।

नई दिल्ली. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी प्रखर नेता अटल बिहारी बाजपेयी की आज पुण्यतिथि है। उनका निधन आज ही के दिन 2018 में हुआ था। उनकी पुण्यतिथि पर पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में लिखा है कि 'देश की प्रगति की दिशा में अटल बिहारी वाजपेयी का अमूल्य योगदान हमेशा याद रहेगा।' 

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज (रविवार) दूसरी पुण्यतिथि है। 2018 में दिल्ली के एम्स में लंबी बीमारी के बाद 93 साल की उम्र में वाजपेयी का निधन हो गया था।

Scroll to load tweet…

इन नेताओं ने दी वाजपेयी को श्रद्धांजलि 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल 'सदैव अटल' गए और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि दी।

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को याद करते हुए देश के कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वाजपेयी को याद करते हुए ट्वीट किया और लिखा, 'नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार अटल जी के विचारों को केंद्र में रखकर सुशासन व गरीब कल्याण के मार्ग पर अग्रसर है और भारत को विश्व में एक महाशक्ति बनाने के लिए कटिबद्ध है। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि वंदन।'

Scroll to load tweet…

वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'अटल जी के कार्यकाल में देश ने पहली बार सुशासन को चरितार्थ होते देखा। जहां एक ओर उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान, पीएम ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना जैसे विकासशील कार्य किए तो वहीं, दूसरी ओर पोखरण परीक्षण व करगिल विजय से मजबूत भारत की नींव रखी।'

Scroll to load tweet…

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वाजपेयी को याद करते हुए ट्वीट किया, 'अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करता हूं। भारत के विकास और आम लोगों के लिए किए गए उनके कार्य सदैव याद रखे जाएंगे। भारत के लिए उनके विचार भावी पीढ़ी को प्रेरणा देते रहेंगे।'

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए उन्हें उम्दा स्पीकर, अजातशत्रु, उदारवादी लोकतांत्रिक मूल्यों का वाहक, राष्ट्रवादी कवि, कुशल प्रशासक बताया है। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी और कहा कि वे संसद में पक्ष में रहे विपक्ष में, उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला।

Scroll to load tweet…