सार

पंचकुला में आयुष्मान भारत योजना के सीईओ डॉक्टर रवि विमल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक करोड़ रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस रिश्वत के मामले की आशंका के चलते जांच कर रही है।

पंचकुला: गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने पहुंची भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक डॉक्टर के पास से 1 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। शुक्रवार को हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते के सदस्यों ने आयुष्मान भारत योजना के सीईओ डॉक्टर रवि विमल को गिरफ्तार किया। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, करनाल से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों ने पंचकुला स्थित उनके आवास पर छापेमारी के दौरान एक करोड़ रुपये बरामद किए। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि घर में रखे पैसे के बारे में डॉक्टर ने खुद जानकारी दी। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इतनी बड़ी रकम कहां से आई। पुलिस इस बात की संभावना से भी इनकार नहीं कर रही है कि मामले में एक से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं। 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो करनाल के एक निजी अस्पताल के मालिक की शिकायत पर जांच कर रहा था। शिकायत के मुताबिक, डॉक्टर विमल ने आयुष्मान भारत योजना से एक निजी अस्पताल को निलंबित सूची से हटाने के लिए 10 लाख रुपये की मांग की थी। सौदेबाजी के बाद, वे अस्पताल का निलंबन रद्द करने के लिए 5 लाख रुपये लेने को तैयार हो गए। इस रकम को स्वीकार करते समय, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने डॉक्टर को रंगे हाथों पकड़ लिया। यह घटना अमरावती के पंचकुला स्थित उनके आवास पर हुई। इसी दौरान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारी वहां पहुंच गए।