सार
लोकसभा की सुरक्षा में सेंध लगाकर अराजकता फैलाने वाले गैंग में शामिल नीलम देवी उर्फ नीलम आजाद कई आंदोलनों से जुड़ी रही है। नीलम के परिवार ने उसके अपसेट होने का राज खोला है।
Parliament Security Breach. लोकसभा की सुरक्षा व्यवस्था को तोड़कर सदन के भीतर उत्पात मचाने वाली मंडली में हरियाणा के हिसार की रहने वाली महिला नीलम आजाद भी शामिल है। अंदर जब इसके साथियों ने पीली गैस छोड़ी तो बाहर नीलम और अमोल शिंदे ने भी वैसा ही काम किया और जमकर नारेबाजी की। नीलम ने तानाशाही बंद करो के नारे लगाए और संविधान रक्षा की बात दोहराई। जानकारी मिली है कि नीलम देवी उर्फ नीलम आजाद पहले भी कई तरह के आंदोलनों में हिस्सा ले चुकी है।
नीलम के परिवारवालों ने क्या बताया
लोकसभा में शून्यकाल के दौरान हंगामा करने वाली गैंग में शामिल नीलम की मां सरस्वती ने बताया कि उसने बहुत ज्यादा पढ़ाई की है लेकिन नौकरी नहीं मिली। इसकी वजह से वह काफी परेशान रहती है। वह कई बार कहती है कि इतना ज्यादा पढ़ाई करने के बाद भी जब दो वक्त की रोटी कमाने का मौका नहीं मिलता तो, इससे अच्छा है कि मर जाउं।
नीलम के भाई ने दी यह जानकारी
नीलम के भाई रामनिवास ने बताया कि उसने बीए किया है, एमए किया है, बीएड, एमएड, सीटेट, नेट और एमफिल तक की डिग्री पाई है लेकिन अभी तक नौकरी नहीं मिली है। वह किसी भी राजनैतिक पार्टी से कनेक्टेड नहीं है। भाई ने बताया कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जिंद भी गई थी। इतनी डिग्रियां पाने के बाद भी नौकरी न मिलने से वह परेशान रहती है।
बीजेपी नेता ने बताया आंदोलनजीवी
भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय ने नीलम को लेकर कहा कि यह आंदोलनजीवी हैं। इससे पहले यह किसान आंदोलन में शामिल रही हैं और हाल ही में हुए पहलवानों के प्रदर्शन में यह महिला शामिल रही थी। जानकारी के लिए बता दें कि नीलम आजाद वहीं महिला है जिसने पार्लियामेंट के बाहर तानाशाही बंद करो का नारा लगाया था।
यह भी पढ़ें
बड़ी सुरक्षा चूक मामले में लोक सभा के 8 अधिकारी सस्पेंड, इस घटना ने मचा दिया देशभर में हड़कंप