सार

कांग्रेस प्रत्याशी गेनीबेन ठाकोर ने बीजेपी कैंडिडेट डॉ. रेखाबेन चौधरी को हराकर यह सीट अपने नाम कर ली है। उनकी जीत का अंतर 31,000 से ज्यादा मतों का है। गेनीबेन ठाकोर अभी यहां की वाव विधानसभा सीट से एमएलए हैं।

BANASKANTHA Lok Sabha Election Result 2024 : गुजरात (Gujarat) की बनासकांठा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गेनीबेन ठाकोर Geniben Nagaji Thakor) ने बीजेपी कैंडिडेट डॉ. रेखाबेन चौधरी (Dr Rekhaben Hiteshbhai Chaudhari) को हराकर यह सीट अपने नाम कर ली है। उनकी जीत का अंतर 31,000 से ज्यादा मतों का है। गेनीबेन ठाकोर अभी यहां की वाव विधानसभा सीट से एमएलए हैं। उन्होंने गुजरात में बीजेपी को क्लीन स्वीप से रोक दिया है। उनकी जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश हाई दिखा। इस जीत के बाद उन्होंने पार्टी हाईकमान, कार्यकर्ताओं और जनता का आभार जताया और खुशी जाहिर की है।

बनासकांठा लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

- बनासकांठा की जनता ने 2019 में बीजेपी को दिया जीत का आर्शीवाद

- परबतभाई पटेल ने 2019 में 679108 वोट पाकर कांग्रेस को हराया

- चौधरी हरिभाई पार्थीभाई ने 2014 का बनासकांठा लोकसभा चुनाव जीता

- 2014 में BJP प्रत्याशी हरिभाई के पास प्रॉपर्टी की कीमत 1 करोड़ रु. थी

- 2009 का रिजल्ट INC के गढ़वी मुकेश कुमार भैरवदानजी के पक्ष में था

- मुकेश कुमार ने 2009 में 2 करोड़ रु. की कुल प्रॉपर्टी शो की थी

- 2004 में INC के चावड़ा हरि सिंह जी प्रताप सिंह जी बने थे विनर

- हरि सिंह जी के पास 2004 में कुल प्रॉपर्टी 1 करोड़ थी, केस 1 था

नोटः लोकसभा इलेक्शन 2019 के दौरान बनासकांठा सीट पर 1697384 मतदाता, जबकि 2014 में वोटर्स की संख्या 1515711 थी। 2019 के चुनाव में बनासकांठा की जनता ने बीजेपी को बहुमत दिया था। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार परबतभाई सवाभाई पटेल 679108 वोट पाकर सांसद बने। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार पार्थीभाई गल्बाभाई भटोल को 310812 वोट मिला था। वहीं, 2014 के इलेक्शन में बनासकांठा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चौधरी हरिभाई पार्थीभाई को जनता ने सांसद बनाया। उन्हें 507856 वोट मिला, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार पटेल जोइताभाई कसनाभाई को 305522 वोट मिला था।

पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट