सार
Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में राजनैतिक अस्थिरता और हिंसा के बीच भारत में रणनीति व राजनैतिक सरगर्मी तेज हो गई है। भारत में पड़ोसी देश में बढ़े तनाव को लेकर चिंताएं बढ़ गई है। मंगलवार शाम को गृह मंत्री अमित शाह से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने मुलाकात की है। इसके पहले विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने मुलाकात की है। अमित शाह से मिलने वालों में अभी हालिया हटाए गए बीएसएफ के डिप्टी वाईबी खुरानिया भी शामिल रहे। गृह मंत्री से हुई इन लोगों की मीटिंग्स का एजेंडा बांग्लादेश रहा।
पड़ोसी राज्य बांग्लादेश हमारे देश से करीब 4096 किलोमीटर लंबा बॉर्डर साझा करता है। बीएसएफ सोमवार से ही यहां अलर्ट मोड में है। दोनों देशों के बीच ट्रेनें, बस और फ्लाइट सर्विस कैंसिल कर दी गई हैं। बांग्लादेश में करीब 19 हजार भारतीय रहते हैं। इनमें 8 हजार से अधिक स्टूडेंट्स हैं। हालांकि, काफी स्टूडेंट्स पहले भी आंदोलन के दौरान देश छोड़ दिए थे।
दोनों देशों के हालात पर गृहमंत्री ने की चर्चा
भारत के स्टैंड और बांग्लादेश की स्थितियों को लेकर सरकार लगातार मीटिंग्स कर रही है। अमित शाह और एस.जयशंकर ने इस मुद्दे पर काफी देर तक चर्चा की। उनके साथ कई सीनियर ऑफिसर्स भी मौजूद रहे। देर शाम को एनएसए अजीत डोभाल भी शाह से मिलने पहुंचे। दोनों ने बांग्लादेश के मुद्दे पर चर्चा करने के साथ अपडेट्स साझा किए। शेख हसीना के भारत लैंड करने के बाद सोमवार को एनएसए अजीत डोभाल ने उनको रिसीव किया था। डोभाल और हसीना ने काफी देर तक हालात और आगे की रणनीतियों पर चर्चा भी किए थे।
संसद में भी एस.जयशंकर ने हालात के बारे में दी जानकारी
मंगलवार को संसद में भी सरकार की ओर से विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने बांग्लादेश के हालात और भारतीयों की सुरक्षा को लेकर जानकारी दी। विदेश मंत्री ने बताया कि पड़ोसी देश में करीब 19 हजार भारतीय हैं। इसमें 9 हजार के आसपास स्टूडेंट्स हैं। उन्होंने बताया कि काफी स्टूडेंट्स पहले ही भारत लौट आए थे। उन्होंने वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाए जाने पर भी चिंता जताई। कहा कि वहां के बिजनेस और मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:
बांग्लादेश में सियासी संग्राम: अंतरिम सरकार पर सेना चीफ की 13 लोगों से होगी बात