सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के साथ ही इसके मिसयूज के खतरे भी काफी बढ़ गए हैं। जम्मू कश्मीर में बारामूला पुलिस ने सोशल मीडिया को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है। 

Social Media Misuse. सोशल मीडिया के मिसयूज को लेकर जम्मू कश्मीर बारामूला पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने यह बताने की कोशिश की है,सोशल मीडिया का प्रयोग करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। बारामूला पुलिस अधिकारी ने साफ तौर पर कहा कि दहशतगर्दी को बढ़ावा देने वाले किसी भी पोस्ट को कंज्यूम करना, अपने किसी ग्रुप में शेयर करना, वायरल करने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगा। आगे कहा गया कि आतंकवाद और दहशतगर्दी को किसी भी तरह से बढ़ावा देने वाले पोस्ट को शेयर करने वालों पर पुलिस एक्शन लेगी और इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास किय जाएगा।

किस तरह के पोस्ट पर होगी कार्रवाई

पुलिस अधिकारी कहा कि आईपीसी में भी अब इस बात को माना गया है कि किसी भी तरह के डिजिटल डिवाइस से आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पोस्ट शेयर करना, लाइक करना या वायरल करना अपराध है। आतंकवाद या फिर अलगाववाद को बढ़ावा देने वाले किसी भी पोस्ट को यदि कोई व्यक्ति कंज्यूम करता है या अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी को इस बात को विशेष तौर पर समझना चाहिए कि आतंकवाद या अलगाववाद को बढ़ावा देने वाले पोस्ट को सोशल मीडिया पर किसी भी हाल में शेयर न किया जाए, अन्यथा पुलिस तत्काल एक्शन लेगी।

Scroll to load tweet…

पुलिस कर चुकी है पूरी तैयारी

बारामूला पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस तरह के पोस्ट को मॉनिटर करने और उन पर कार्रवाई के लिए बारामूला पुलिस ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है। आगे से कोई भी व्यक्ति ऐसा करता हुआ पाया गया तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। आगे कहा गया कि यदि किसी के पास आतंकवाद, दहशतगर्दी, अलगाववाद या देश विरोधी गतिविधियों वाला मैसेज आता है और उसका कोई इंवाल्वमेंट नहीं है तो वे तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को रिपोर्ट करें। ताकि मैसेज भेजने वाले व्यक्ति या समूहों पर पुलिस कार्रवाई कर सके।

यह भी पढ़ें

जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य दर्जा हटाना सही या गलत? सोमवार को आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला