सार
सौरव गांगुली ने कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में हुई ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या की घटना की निंदा की है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।
Trainee Doctor rape-murder case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप व मर्डर मामले से पूरे देश में आक्रोश है। देशभर में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। हाईकोर्ट ने मामले को सीबीआई को सुपुर्द कर दिया है। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष व भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इस कांड की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए ताकि कोई दूसरा ऐसा करने की भी न सोच सके।
बीसीसीआई के पूर्व चीफ सौरव गांगुली ने कहा कि पिछले रविवार को मैंने इस घटना पर कहा था लेकिन उसकी व्याख्या गलत तरीके से कर दी गई। मैंने पहले भी कहा है, यह एक भयानक बात है। अब सीबीआई, पुलिस मामले की जांच कर रही है। जो कुछ हुआ है, वह बहुत शर्मनाक है। मुझे उम्मीद है कि मामले की जांच कर रही सीबीआई को एक बार दोषी का पता चल जाने के बाद उसे कड़ी सजा दिलाएगी। सजा ऐसी होनी चाहिए कि कोई भी अपने जीवन में दोबारा ऐसा अपराध करने की हिम्मत न करे। यह महत्वपूर्ण है। सजा कड़ी होनी चाहिए।
आईएमए ने पीएम मोदी से किया 5 डिमांड
शनिवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री मोदी को लेटर लिखकर अपनी 5 डिमांड की है। आईएमए ने महिलाओं के लिए वर्कप्लेस पर सिक्योरिटी प्रोटोकॉल बनाने की मांग की है। पीएम को लेटर में आईएमए ने कहा कि महिलाओं के लिए सुरक्षित स्थानों की कमी के कारण बड़े पैमाने पर अपराध हो रहे हैं। सुरक्षा प्रोटोकॉल नहीं होने से गुंडागर्दी होती है। केंद्र सरकार को इस मामले में बड़ा कदम उठाना होगा। डिटेल में पढ़िए आईएमए के 5 डिमांड…
पुलिस ने जारी किया हास्पिटल में तोड़फोड़ करने वाले का फोटो
सामाजिक कार्यकर्ता रिमझिम सिन्हा के आह्वान पर ट्रेनी डॉक्टर रेप व हत्या के विरोध में बुधवार की रात में 'women, reclaim the night' कैंपेन के तहत बड़ी संख्या में महिलाएं सड़कों पर उतरी। देर रात तक धरना-प्रदर्शन किया। शांतिपूर्ण तरीके से हुए इस प्रदर्शन के दौरान कुछ अन्य लोग जोकि धरना का हिस्सा नहीं थे, मेडिकल कॉलेज कैंपस में घुस गए। हंगामा करते हुए इन लोगों ने तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया, सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचायी और पुलिसवालों पर पत्थर भी फेंके। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस छोड़े। कोलकाता पुलिस ने कहा कि 15 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पढ़िए पूरी खबर…