बेंगलुरु में दिनदहाड़े गाड़ी की चेकिंग के बहाने 7 करोड़ रुपये से ज़्यादा की डकैती हुई है। इस गंभीर मामले पर गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने जानकारी दी है कि डकैतों का सुराग मिल गया है और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

बेंगलुरु: सिलिकॉन सिटी बेंगलुरु को शर्मसार करने वाले एक मामले में, दिनदहाड़े शहर के एक बहुत ही अहम इलाके में पूरे 7 करोड़ रुपये लूट लिए गए। लुटेरों ने चलती गाड़ी को चेकिंग के बहाने रोका और पैसे लूट लिए। इस पर गृह मंत्री डॉ. जी. परमेश्वर ने कहा है कि हम चोरों को ज़रूर पकड़ेंगे, अभी-अभी केस में एक सुराग मिला है।

विधानसौध परिसर में बेंगलुरु की 7.11 करोड़ रुपये की डकैती पर बात करते हुए परमेश्वर ने कहा, 'डकैती के बारे में जानकारी मिली है। इसका असली कारण कौन है? एटीएम में कैश डालने की जानकारी किसने दी? कैश डालने वालों में से ही कोई शामिल है या नहीं, यह अभी पता नहीं है। अभी-अभी एक लीड मिली है। हमने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है।'

वे जिस कार में आए थे, उसी में पैसे लेकर चले गए। कुछ जानकारी मिली है, लेकिन सब कुछ बताया नहीं जा सकता। सारी जानकारी शेयर करना मुमकिन नहीं है। हम उन्हें ज़रूर पकड़ लेंगे। गाड़ी का नंबर और बाकी जानकारी मिल गई है। बेंगलुरु में दिनदहाड़े ऐसी घटना पहले नहीं हुई थी। सात करोड़ से ज़्यादा की रकम लूटी गई है। लुटेरे यहीं के हैं या दूसरे राज्य के, इसका भी पता चल जाएगा। बीजेपी के आरोपों के बारे में आपको उन्हीं से पूछना चाहिए। लेकिन, हम चोरों को पकड़कर रहेंगे, परमेश्वर ने कहा।

सीएम को परमेश्वर ने दी जानकारी

गृह मंत्री परमेश्वर ने इस घटना के बारे में सीएम को जानकारी दी है। सीएम ने अपने ऑफिस में गृह मंत्री के साथ बातचीत की। परमेश्वर ने सीएम से मिलकर डकैती मामले की कुछ जानकारी शेयर की। इस दौरान खुफिया विभाग के एडीजीपी रवि भी मौजूद थे। यह मीटिंग विधानसौध की तीसरी मंजिल पर सीएम ऑफिस में हुई।