बेल्लांदुर के प्रिंटेक पार्क में स्थित कंपनी के भवन में आग लगने से हर ओर भगदड़ मच गई। हालांकि, इस आगलगी में कोई हताहत नहीं हुआ है।

Bengaluru Accenture Company: बेंगलुरू के एक्सेंचर कपनी में भीषण आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। बेल्लांदुर के प्रिंटेक पार्क में स्थित कंपनी के भवन में आग लगने से हर ओर भगदड़ मच गई। हालांकि, इस आगलगी में कोई हताहत नहीं हुआ है।

Scroll to load tweet…

शार्टसर्किट की वजह से आग

एक्सेंचर बिल्डिंग में लगी आग की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि, आग अधिक नहीं फैल पाई। समय रहते फायर स्टेशन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। इस आग की वजह से किसी बड़ी क्षति का कोई अनुमान नहीं है। लेकिन इस आग की वजह से बिल्डिंग में रहने वाले लोग और कंपनी के कर्मचारियों में दहशत का माहौल है।