सार
बेंगलुरु में इंस्टाग्राम पर मिले एक दोस्त के झांसे में आकर एक युवक ने शेयर बाजार में 1.21 करोड़ रुपये गंवा दिए।
बेंगलुरु: इंस्टाग्राम पर मिले एक दोस्त के झांसे में आकर शेयर बाजार में ₹1.21 करोड़ का निवेश कर एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी ने अपना सारा पैसा गंवा दिया है।
शिवाजीनगर के पास लॉन्ग पोर्ट टाउन निवासी शबीर नामक इस युवक ने अपने इंस्टाग्राम मित्र के खिलाफ सेंट्रल डिवीजन के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
पिछले दिसंबर में इंस्टाग्राम पर पीड़ित की मुलाकात एक अज्ञात व्यक्ति से हुई। उसने ट्रेडिंग व्यवसाय के बारे में सलाह देते हुए कहा कि मेरे कहे अनुसार निवेश करने पर करोड़ों रुपये कमाए जा सकते हैं। उसकी बातों में आकर शबीर उसके झांसे में फंस गया और आरोपी ने उसे अपने एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ लिया। ग्रुप में शेयर बाजार की चर्चा होती और सलाह दी जाती थी। शुरुआत में आरोपी के कहे अनुसार थोड़ी रकम निवेश करने पर शबीर को ₹1.07 लाख का फायदा हुआ। इससे उत्साहित होकर उसने धीरे-धीरे ₹1.21 करोड़ का निवेश कर दिया और अपना सारा पैसा गंवा दिया।