सार

बेंगलुरु में रॉयल एनफील्ड बाइक ना होने से हताश एक युवक ने पीजी में खड़ी तीन बाइक्स में आग लगा दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने सीसीटीवी फुटेज में वारदात कबूल की।

बेंगलुरु:  रायल एनफील्ड बाइक न होने से हताश एक युवक ने पेंगिंग गेस्ट (पीजी) आवास में खड़ी तीन बाइक्स में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पीण्या पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महालक्ष्मी लेआउट निवासी पुलित (25) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने 19 सितंबर की सुबह वेणुगोपाल नगर के एचएमटी लेआउट स्थित एक पीजी में खड़ी रॉयल एनफील्ड एक्टिवा और पैशन प्रो बाइक्स में पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। पीजी निवासी दीपांशु अग्रवाल की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। 

 

क्या है मामला?:

यशवंतपुर के एक निजी कॉलेज में पढ़ने वाला दीपांशु अग्रवाल पिछले एक साल से एचएमटी लेआउट के पजल्स लिविंग ब्रवाडो हाउस पीजी में रह रहा था। दीपांशु ने पिछले जुलाई में एक सेकंड हैंड रॉयल एनफील्ड बाइक खरीदी थी। 18 सितंबर की रात 11 बजे दीपांशु ने अपनी बाइक पीजी परिसर में खड़ी की और सोने चला गया। 19 सितंबर की सुबह करीब 2 बजे पीजी के सामने लोगों के चिल्लाने की आवाज आई। नींद से जागकर दीपांशु बाहर आया तो देखा कि उसकी रॉयल एनफील्ड समेत तीन बाइक्स में आग लगी हुई है। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से रेत और पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस घटना में रॉयल एनफील्ड और पैशन प्रो बाइक पूरी तरह जल गई। एक्टिवा को 50 फीसदी नुकसान हुआ है।

 

बाइक में आग लगाकर पी सिगरेट 

दीपांशु की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने जब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो पता चला कि 19 सितंबर की सुबह करीब 1.40 बजे एक अज्ञात व्यक्ति पीजी परिसर में आया था। उसने रॉयल एनफील्ड बाइक से पेट्रोल निकाला और दूसरी बाइक्स पर डालकर आग लगा दी। इसके बाद उसने उसी आग से सिगरेट सुलगाई और मौके से फरार हो गया।

हताशा में बाइक्स में लगाई आग 

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी पुलकित को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे रॉयल एनफील्ड बाइक की बहुत चाहत थी, लेकिन वह उसे खरीद नहीं पा रहा था। इसी हताशा में उसने पीजी परिसर में खड़ी बाइक्स में आग लगा दी।