बेंगलुरु में राजाजीनगर के विधायक सुरेश कुमार एक दिन के लिए ट्रैफिक पुलिस बने। उन्होंने ट्रैफिक संभाला, नियम तोड़ने वालों को सलाह दी और पुलिस की चुनौतियों को समझा। उनकी इस पहल से प्रेरित होकर 1100 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
बेंगलुरुः राजाजीनगर के विधायक सुरेश कुमार मंगलवार को एक दिन के लिए ट्रैफिक पुलिस बनकर ड्यूटी पर उतरे, जिससे उन्होंने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा।बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों को एक दिन के लिए ट्रैफिक पुलिस बनने का मौका दिया है। इसी के तहत मंगलवार को विधायक सुरेश कुमार ने ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पहनकर राजाजीनगर के भाष्यम सर्कल के पास ड्यूटी की। इस दौरान उन्होंने पुलिस से सिग्नल ऑपरेट करने के बारे में जानकारी ली और नियम तोड़ने वालों को नियम मानने की सलाह दी।
उन्होंने महसूस किया कि ट्रैफिक नियमों का पालन करने में नागरिकों की मानसिकता भी एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने वाहन चालकों को समझाया कि हेलमेट न पहनना, गाड़ी में ज़्यादा लोगों को बिठाना और फुटपाथ पर गाड़ी खड़ी करना जैसी आदतें ट्रैफिक में रुकावट पैदा करती हैं।
चालुक्य सर्कल पर ड्यूटी करने की इच्छा थी
बाद में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मेरी इच्छा थी कि मैं चालुक्य सर्कल के पास ट्रैफिक पुलिस के तौर पर ड्यूटी करूं। कई बार बारिश होने पर या ट्रैफिक जाम होने पर मैंने वहां खड़े होकर ट्रैफिक कंट्रोल किया है। मंगलवार को मैंने सुबह से दोपहर तक ट्रैफिक संभाला। मुझे सच में यह अनुभव हुआ कि ट्रैफिक पुलिस को ट्रैफिक कंट्रोल करते समय किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है।'
जितना ट्रैफिक नियमों का पालन, उतना आसान सफर
जितना ज़्यादा ट्रैफिक नियमों का पालन किया जाएगा, सफर उतना ही आसान होगा। लोगों को खुद से नियमों का पालन करना चाहिए। अगर इस अनोखी योजना में नागरिक भी साथ दें, तो समस्याओं को कंट्रोल किया जा सकता है। मैं जॉइंट कमिश्नर से अनुरोध करूंगा, अगर वे सहमत होते हैं, तो मैं हर सोमवार को अपने कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मचारियों के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र के 8 प्रमुख जंक्शनों पर ड्यूटी करूंगा।
विधायक सुरेश कुमार का इस तरह ड्यूटी करना हमारे लिए बहुत खुशी की बात है। उन्होंने नियम तोड़ने वालों को सलाह भी दी है। उनसे प्रेरणा लेकर कई नागरिकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। अब तक 1100 लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
