सार
Bengaluru blast: बेंगलुरू के बाहरी इलाका में हुए बम ब्लास्ट में एक युवक की जान चली गई है। इस हादसा में युवक के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। विस्फोट की वजह जंगली सुअरों के शिकार के लिए रखे गए बम का फटना बताया जा रहा है। घर में रखे गए इस बम के फटने से आसपास भगदड़ मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। जबकि घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।यह घटना होसकोटे तालुका के डोड्डानलला गांव के पास की है।
धमाका बेहद शक्तिशाली
बेंगलुरू के बाहरी इलाका के गांवों में जंगली सुअरों का शिकार करने के लिए तमाम लोग विस्फोटक का इस्तेमाल करते हैं। डोड्डानल्ला गांव के रहने वाले नागेश के घर में भी शिकार के लिए देसी बम था। यह बम शुक्रवार को अचानक से घर में ही फट गया। घर में मौजूद नागेश का 18 वर्षीय बेटा पवन गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ ही पल में उनकी जान चली गई। नागेश भी गंभीर हालत में घर में पाए गए। बम इतना शक्तिशाली था कि पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया। विस्फोट से मकान की छत उड़ गई और पूरी बिल्डिंग का नक्शा बिगड़ गया।
पुलिस ने गांववालों की मदद से घायल को पहुंचवाया अस्पताल
बम विस्फोट की सूचना के बाद सक्रिय हुई पुलिस मौके पर पहुंची। मलबे में दबे पिता-पुत्र को बाहर निकाला गया। पवन की मौत हो चुकी थी। नागेश गंभीर हालत में थे। उनको पुलिस ने गांववालों की मदद से अस्पताल पहुंचवाया। ब्लास्ट की सूचना के बाद गांव में पुलिस अधिकारियों का तांता लग गया। बडे़ पैमाने पर फोर्स और इमरजेंसी सर्विसेस के साथ एंबुलेंस पहुंच गए। हालांकि, मामला बड़ा नहीं हुआ। एडिशनल पुलिस अधीक्षक नागराज, पुलिस उपाधीक्षक शंकर गौड़ा और अन्ना साहेब पाटिल मौके पर पहुंचकर वारदात की जानकारी ली। होसकोटे पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें:
सिख दंगा 1984: पुल बंगश गुरुद्वारा के सामने 1 नवम्बर को टाइटलर ने क्या किया था?