सार

बेंगलुरु में एक कॉलेज छात्र ने अपनी मां से बाइक दिलाने की ज़िद की, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण मां ने उसे कुछ समय मांगा। इस बात से नाराज़ होकर बेटे ने खुदकुशी कर ली।

बेंगलुरु: सिलिकॉन सिटी बेंगलुरु में कॉलेज जाने वाला एक बेटा अपनी मां से बाइक दिलाने की ज़िद करने लगा। मगर घर की आर्थिक हालत ठीक ना होने के कारण मां ने उसे एक-दो महीने का समय मांगा। इससे नाराज़ होकर बेटे ने खुदकुशी कर ली।

यह घटना बेंगलुरु शहर के हेन्नूर थाना क्षेत्र के थणिसंद्रा में हुई। मृतक छात्र की पहचान अय्यप्पा (20) के रूप में हुई है। उसने घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बुधवार को हुई और गुरुवार सुबह सामने आई। मृतक छात्र अय्यप्पा बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था। 6 साल पहले उसके पिता की मृत्यु हो चुकी थी। उसकी बहन की शादी हो चुकी थी और वह अपने पति के साथ रहती थी। घर में अय्यप्पा अपनी मां के साथ ही रहता था।

 

घर में उसकी मां अकेले कमाने वाली थी। वह घरों में काम करके अपने बेटे की पढ़ाई और घर का खर्च चला रही थी। लेकिन, घर की गरीबी और मां की मेहनत को ना समझते हुए अय्यप्पा बार-बार बाइक खरीदने की ज़िद करता था। अपने बेटे से बढ़कर अपने लिए कुछ नहीं समझते हुए मां ने बाइक खरीदने की कोशिश भी की, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति आड़े आ रही थी। इसलिए उसने अपने बेटे से कुछ दिन रुकने को कहा था।

 

बेटे के कॉलेज शुरू करने के बाद से ही वह बाइक की मांग कर रहा था। उसे बाइक दिलाने के लिए उसकी मां ने अलग-अलग जगहों से 50 हज़ार रुपये का कर्ज भी ले रखा था। उसने कुछ दिनों में लोन पर बाइक खरीदने का मन बना लिया था। लेकिन, अपनी मां द्वारा बाइक ना दिला पाने से नाराज़ होकर अय्यप्पा ने बुधवार को आत्महत्या कर ली। रोज़ की तरह उसकी मां सुबह 6 बजे घरों में काम करने के लिए निकल गई थी। शाम को 4:30 बजे जब वह काम से वापस लौटी तो उसे घटना का पता चला। हेन्नूर पुलिस थाने में इस मामले में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अंबेडकर अस्पताल भेज दिया है।