सार
Bengaluru murder case: बेंगलुरु में सूटकेस में मिली महिला की लाश का खुलासा! पति ने कबूला गुनाह, पत्नी के अपमान से था परेशान। जानिए हत्या की पूरी कहानी।
Bengaluru suitcase murder: कर्नाटक के बेंगलुरु में बीते दिनों एक महिला की लाश सूटकेस में मिली थी। बेंगलुरु पुलिस ने अब इस मामले में बड़ा खुलासा किया है। आरोपी व्यक्ति ने पुलिस की पूछताछ के दौरान अपराध स्वीकार किया है। उसने दक्षिण बेंगलुरु स्थित अपने घर में चाकू घोंपकर पत्नी की हत्या की थी और भाग गया था।
आरोपी की पहचान राकेश खेडेकर के रूप में हुई है। उसपर 32 साल की अपनी पत्नी गौरी साम्ब्रेकर की हत्या का आरोप है। 26 मार्च की रात हुलीमावु के पास डोड्डाकम्मनहल्ली स्थित अपने घर में उसने पत्नी की हत्या की।
राकेश को 2 अप्रैल को पुलिस हिरासत में लिया गया था। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान राकेश ने स्वीकार किया कि गौरी हमेशा उसके माता-पिता और छोटी बहन का अपमान करती थी। इससे वह परेशान रहता था।
पति के पिता, मां और बहन का अपमान करती थी पत्नी
राकेश ने पुलिस को बताया, "गौरी मेरे पिता, मां और बहन के बारे में हमेशा गलत तरीके से बोलती थी। वह हमेशा घर के अंदर और बाहर उनका अपमान करती थी। उसने कहा था कि हमें बेंगलुरू जाना चाहिए। नई नौकरी खोजनी चाहिए और नया जीवन शुरू करना चाहिए। वह स्कूल के समय से ही मुझपर हावी रहती थी। मैं हमेशा उसके प्यार में पागल रहता था। उसे बेंगलुरु में करीब एक महीने तक नौकरी नहीं मिली। इसके बाद कहने लगी कि मुंबई वापस चलना चाहिए। वह अक्सर इस बात पर बहस करती थी।"
राकेश पुलिस को बताया कि 26 मार्च की शाम उसने गौरी के साथ घर पर समय बिताया। इसके बाद टहलने के लिए पास की खुली जगह पर चला गया। घर लौटते समय शराब और स्नैक्स खरीदे। शाम करीब 7.30 बजे घर पहुंचे।
मराठी गाना पर मजाक से शुरू हुआ पति-पत्नी का झगड़ा
राकेश लगभग हर रोज अपना काम खत्म करने के बाद शराब पीता था। गौरी उसे नाश्ता परोसकर और गाने बजाकर उसका साथ देती थी। उस रात दोनों ने बारी-बारी से अपने पसंदीदा गाने बजाने का फैसला किया।
राकेश गिलास लेकर बैठ गया और गाने बजाने लगा, उस वक्त गौरी चावल बना रही थी। कुछ गाने बजाने के बाद जब गौरी की बारी आई तो उसने मराठी गाना बजाया, जिसमें पिता-बेटे के रिश्ते को लेकर कुछ बातें कही गईं थीं।
गौरी ने गाने के साथ उसका मजाक उड़ाया। उसके चेहरे के पास गई अपने गाल फुलाए और बार-बार उसके चेहरे पर हवा फूंकी। चिढ़कर राकेश ने उसे धक्का दे दिया। वह रसोई के पास लगभग गिर पड़ी। इससे गौरी गुस्सा हो गई। उसने रसोई से चाकू उठाया और गालियां देते हुए उस पर फेंक दिया।
चाकू घोंपकर की पत्नी की हत्या, सूटकेस में भरा शव
गुस्से में आकर राकेश ने चाकू उठाया और रात 8.45 से 9 बजे के बीच उसकी गर्दन पर दो बार और पेट पर एक बार वार किया। गौरी जब बुरी तरह से खून से लथपथ थी तो वह उसके पास बैठा और बताया कि उसकी हरकतों से उसे कैसे चिढ़ होती है।
गौरी ने कपड़े पैक करने और मुंबई वापस जाने के लिए सूटकेस खाली कर रखा था। राकेश ने बताया कि उसने गौरी की नब्ज देखी। जब उसने शव सूटकेस में ठूंसा तो उसकी नब्ज रुक गई। जब वह शव भरे सूटकेस को रसोई से बाथरूम की ओर खींच रहा था तो उसका हैंडल टूट गया। राकेश ने खून निकालने के लिए सूटकेस को बाथरूम के आउटलेट के पास रख दिया।
उसने घर की सफाई की और जब लाश ले जाने की योजना फेल हो गई तो घर बंद कर दिया और रात करीब 12.45 बजे भाग गया। वह महाराष्ट्र के शिरवाल पहुंचा, जहां उसे पकड़ लिया गया।