सार
ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने दुर्घटना के बारे में बताया कि पीड़िता आगे बढ़ रही थी और बस आगे बढ़ गई। बस की ठोकर से वह गिर गई और एक पिछला पहिया उसके ऊपर आ गया। पीड़िता शिल्प श्री को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Bengaluru accident: कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरू (Bengaluru) में एक सरकारी बस से कुचल जाने से एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। इस दुर्घटना के बाद बेंगलुरू विवि (Bengaluru University) के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन और धरना शुरू कर दिया। छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस को हाई अलर्ट कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है जबकि बस को भी जब्त कर लिया गया है। उधर, घायल छात्रा को शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
एमएससी गणित की स्टूडेंट है घायल छात्रा
बेंगलुरू विश्वविद्यालय के ज्ञान भारती कैंपस (Gyan Bharati Campus) में पढ़ने वाली शिल्प श्री (Shilpa Shri), एमएससी गणित (MSc Maths) की प्रथम वर्ष की स्टूडेंट है। 23 वर्षीय छात्रा, सोमवार को कैंपस से निकल रही थी। परिसर से कुछ दूरी पर वह सड़क किनारे चल रही थी कि एक बस ने टक्कर मार दी। बस के ठोकर से वह नीचे गिर गई और पहिया के नीचे आ गई। बस का एक पहिया उस पर चढ़ गया। छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने उसे ऑटो रिक्शा से पास के अस्पताल में भर्ती कराया।
छात्रों ने शुरू कर दिया धरना प्रदर्शन
इस दुर्घटना के बाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने धरना प्रदर्शन (Students protest against accident)शुरू कर दिया। छात्रों के गुस्से को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी। बिना देर किए आरोपी बस ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया। बेंगलुरू मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन से संबंधित बस को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने दुर्घटना के बारे में बताया कि पीड़िता आगे बढ़ रही थी और बस आगे बढ़ गई। बस की ठोकर से वह गिर गई और एक पिछला पहिया उसके ऊपर आ गया। पीड़िता शिल्प श्री को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें:
देश का पहला सौर उर्जा गांव बना गुजरात का मोढेरा, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
बड़े नेताओं व फेमस कमर्शियल लोकेशन्स को उड़ाने की LTTE की साजिश का पर्दाफाश, तमिलनाडु में NIA का रेड
शिवसेना का चुनाव चिह्न तीर-धनुष सील, उद्धव ठाकरे और शिंदे गुट की लड़ाई के बीच ECI का फैसला