सार
17 सेकेंड के इस वीडियो में सबसे पहले महिला एक खिड़की के पास एक व्यक्ति से बात करती हुई दिख रही है। इसके बाद वह महिला के साथ दुर्व्यवहार करता हुआ दिख रहा है।
Viral video: बेंगलुरू की एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। इस महिला की जिद से खफा होकर एक मंदिर के पुजारी मारपीट कर घसीटते हुए उसे बाहर निकाल रहे हैं। महिला की लात और थप्पड़ की पिटाई पर काफी लोग आलोचना भी कर रहे हैं जबकि मंदिर से जुड़े लोग महिला की हरकत से खफ होकर उसे ही दोषी बता रहे हैं। मामला पुलिस तक पहुंचा तो वह जांच में जुटी हुई है। इस घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या है महिला के साथ मारपीट के वायरल वीडियो में?
बेंगलुरू के एक मंदिर का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मंदिर से एक महिला को घसीटकर बाहर निकाला जा रहा है। कुछ लोग उसे लात व थप्पड़ों से मार रहे हैं। महिला चिल्ला रही है। 17 सेकेंड के इस वीडियो में सबसे पहले महिला एक खिड़की के पास एक व्यक्ति से बात करती हुई दिख रही है। इसके बाद वह महिला के साथ दुर्व्यवहार करता हुआ दिख रहा है। वह महिला के बाल पकड़कर खींचता हुआ गेट तक ले जा रहा है। गेट तक पहुंचने के बाद महिला फिर उठकर खड़ी हो जाती है और मंदिर की ओर फिर जाती है। इस पर वह व्यक्ति जोरदार ढंग से थप्पड़ मारता है और वह महिला गिर जाती है। फिर दोबारा घसीटते हुए बाहर निकालता है। बाहर ले जाकर उसे पीटा जाता है। लेकिन वह मार से बेपरवाह मंदिर में अंदर जाने की कोशिश करती है। इसके बाद एक व्यक्ति डंडा लेकर आता है और मारते हुए उसे खदेड़कर भगा देता है।
महिला ने थाने में दर्ज कराई शिकायत लेकिन नहीं हुई कार्रवाई
मंदिर में महिला से मारपीट का मामला 21 दिसंबर का बताया जा रहा है। महिला इस मारपीट की शिकायत करने पुलिस के पास पहुंची थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। पीड़ित हेमवती ने अमृतहल्ली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने आरोप लगाया कि अमृतहल्ली इलाके में लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर के धर्मदर्शी मुनिकृष्णा ने उनके साथ मारपीट की। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुनिकृष्णा के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
क्या कहना है पुजारी का?
उधर, लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर के पुजारी मुनिकृष्णा ने पुलिस को बताया कि महिला, भगवान वेंकटेश्वर को उसके पति होने का दावा कर रही थी। वह गर्भगृह में मूर्ति के बगल में बैठना चाहती थी। जब उसकी जिद नहीं मानी गई तो उसने पुजारी पर थूक दिया। फिर उसे जाने को कहा गया लेकिन नहीं मानी तो उसे पीटा गया और घसीटकर बाहर निकाला गया।
यह भी पढ़ें:
12 बड़ी कार्रवाईयां: मंत्री-विधायक-मुख्यमंत्री और टॉप ब्यूरोक्रेट्स, बिजनेसमेन कोई न बच सका...
कटार से भी तेज चली इन नेताओं की जुबान...पढ़िए वह बयान जिससे मच चुका है कत्लेआम