सार
भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह ने आज बुधवार (10 अप्रैल) को घोषणा की है कि वो आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार के काराकाट से चुनाव लडे़ंगे।
पवन सिंह। भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह ने आज बुधवार (10 अप्रैल) को घोषणा की है कि वो आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार के काराकाट से चुनाव लडे़ंगे। उन्होंने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि माता गुरुतरा भूमेरू अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी मां से वादा किया था की मैं इस बार चुनाव लड़ूंगा। मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट,बिहार से लड़ूंगा। उन्होंने आखिरी में लिखा जय माता दी। इससे पहले उन्हें बीजेपी ने बंगाल के आसनसोल से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए टिकट दिया था।
इससे पहले बीजेपी ने आज 10 अप्रैल, 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर एक लिस्ट जारी की थी। बीजेपी की नई लिस्ट में आसनसोल सीट से एसएस अहलूवालिया को चुनावी मैदान में उतारा गया था। बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने बंगाल के आसनसोल से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए टिकट दिया था। लेकिन उन्होंने वहां से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। हालांकि, बाद में उन्होंने फिर से चुनाव लड़ने पर सहमति जताई थी, लेकिन तब तक जगह की घोषणा नहीं की गई थी।
ये भी पढ़ें: तमिलनाडु में तोते ने बताया कौन जीतेगा चुनाव, पुलिस ने किया पोपट को गिरफ्तार