सार

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2 दिवसीय भूटान दौरा समाप्त हो चुका है। इस दौरान पीएम मोदी को विदा करने के लिए भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और पीएम शेरिंग तोबगे पारो एयरपोर्ट पहुंचे थे।

PM मोदी का नेपाल दौरा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2 दिवसीय भूटान दौरा समाप्त हो चुका है। इस दौरान पीएम मोदी को विदा करने के लिए भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और पीएम शेरिंग तोबगे पारो एयरपोर्ट पहुंचे थे। इस मौके पर पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं भूटान के महामहिम राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक द्वारा दिल्ली के लिए लौटते समय एयरपोर्ट पर आने के विशेष भाव से सम्मानित महसूस कर रहा हूं। 

यह बेहद खास भूटान यात्रा रही है। मुझे महामहिम राजा, प्रधानमंत्री  और भूटान के अन्य प्रतिष्ठित लोग से मिलने का अवसर मिला। हमारी बातचीत से भारत-भूटान मित्रता में और भी मजबूती आएगी। मैं ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो से सम्मानित होने के लिए भी आभारी हूं। मैं गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए भूटान के अद्भुत लोगों का बहुत आभारी हूं। भारत भूटान के लिए हमेशा एक विश्वसनीय मित्र और भागीदार रहेगा।

 

 

ये भी पढ़ें: 'दुख की इस घड़ी में भारत रूस के साथ, हम एकजुटता से खड़े हैं', PM मोदी ने मॉस्को हमले पर दी प्रतिक्रिया