सार

नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने निज्जर हत्याकांड को लेकर कनाडा के दावों पर चिंता जताई थी।

 

नई दिल्ली। खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या को लेकर कनाडा और भारत के संबंध बेहद खराब हो गए हैं। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार नई दिल्ली में 9-10 सितंबर को आयोजित जी 20 शिखर सम्मेलन के वक्त भी यह मुद्दा चर्चा में था।

कनाडा ने अपने सहयोगी देशों को इस हत्याकांड के संबंध में जानकारी दी थी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जी20 सम्मेलन के दौरान खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के संबंध में कनाडा के दावों के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चिंता व्यक्त की थी।

फाइव आईज का सदस्य है कनाडा

कनाडा खुफिया जानकारी साझा करने वाले नेटवर्क फाइव आईज का सदस्य है। इसमें अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शामिल हैं। इस नेटवर्क में शामिल कई देशों ने नरेंद्र मोदी के सामने निज्जर की हत्या का मुद्दा उठाया था। कनाडा ने अपने सहयोगियों से कहा था कि वे पीएम मोदी के सामने इस मुद्दे को उठाएं। इसके बाद बाइडेन और अन्य नेताओं ने इस मामले में पीएम मोदी से बात की।

जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के बीच बैठक हुई थी। बैठक में नरेंद्र मोदी ने कनाडा में खालिस्तान समर्थकों द्वारा की जा रही भारत विरोधी गतिविधियों पर गहरी चिंता व्यक्त की थी। इस संबंध में पूछे जाने पर ट्रूडो ने कहा था कि कनाडा अभिव्यक्ति की आजादी और शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के अधिकार की रक्षा करता रहेगा।

कनाडा की संसद में ट्रूडो ने लगाए भारत पर आरोप

बीते सोमवार को ट्रूडो ने कनाडा की संसद में भारत पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जून में कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिंक भारत सरकार के एजेंटों से जुड़ने के संकेत मिले हैं। इसके बाद कनाडा सरकार ने भारत के एक राजनयिक को निष्कासित कर दिया था। इसके जवाब में भारत ने भी कनाडा के एक राजनयिक को देश से चले जाने को कहा। भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीजा बंद कर दिया है।