प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 100वीं वर्षगांठ के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वहीं, जिला जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर मंगलवार शाम जेल के ही एक कैदी ने हमला कर दिया।
आज आरएसएस के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 साल पूरे होने के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस मौके पर वे संघ के राष्ट्र के प्रति योगदान को याद करते हुए एक खास स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे। इस साल संघ अपनी शताब्दी वर्ष की शुरुआत करेगा, जो इस विजयदशमी से लेकर 2026 की विजयदशमी तक चलेगा।
पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर जेल में कैदी ने किया हमला
जिला जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर मंगलवार शाम जेल के ही एक कैदी ने लोहे की छोटी रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में गायत्री घायल हो गए। हमला करने वाला कैदी जेल अस्पताल में सफाई का काम करता है। जेलकर्मियों और डॉक्टरों ने उनके सिर से बह रहे खून को साफ कर प्राथमिक इलाज किया। घटना की खबर मिलते ही जेल अधीक्षक और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। बेहतर इलाज के लिए उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच एंबुलेंस से ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।
यह भी पढ़ें: Tamil Nadu Accident: चेन्नई के थर्मल पावर स्टेशन में मेहराब गिरने से 9 मजदूरों की मौत, कई घायल
सिरप बन गया जानलेवा, खांसी की दवा पीने से सात बच्चों की मौत
मध्य प्रदेश और राजस्थान में खांसी की दवा से बच्चों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। अब तक दोनों राज्यों में सात बच्चों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा मौतें मध्य प्रदेश में हुई हैं, जहां छह बच्चों की मौत हो गई और एक बच्चा गंभीर हालत में है। राजस्थान में एक बच्चे की मौत हुई है। कई बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। शुरुआती जांच में खांसी की दवा को मौत का कारण माना जा रहा है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है।
चेन्नई में थर्मल पावर स्टेशन का निर्माणाधीन ढांचा अचानक गिरा
उत्तर चेन्नई थर्मल पावर स्टेशन के निर्माण स्थल पर सोमवार को बड़ा हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन ढांचा गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई श्रमिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को तुरंत उत्तर चेन्नई के स्टैनली सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस हादसे पर शोक जताया और प्रभावित परिवारों के लिए मुआवजे का एलान किया है।
रेलवे टिकट से लेकर UPI पेमेंट तक, आज से लागू होंगे ये 8 नए नियम
आज से अक्टूबर महीने में कई वित्तीय बदलाव लागू हो रहे हैं, जो आम लोगों के लिए महत्वपूर्ण हैं। इसके तहत NPCI यूपीआई प्लेटफॉर्म पर ‘पुल ट्रांजेक्शन’ सुविधा बंद कर देगा। गैर-सरकारी पेंशन योजना के निवेशक अब अपनी पेंशन राशि का पूरा 100% हिस्सा इक्विटी में लगा सकते हैं। रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग में पहले 15 मिनट केवल आधार वेरिफाइड यूजर ही टिकट बुक कर पाएंगे। इसके अलावा, PNB बैंक अपने लॉकर और स्पीड पोस्ट सेवा के शुल्क बढ़ा देगा।
