देश के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन आज पद की शपथ लेंगे। मंगलवार को हुए चुनाव में उन्होंने विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को हराकर जीत दर्ज की थी। वहीं, किशनगंज में एनआईए ने पीएफआई से जुड़े संदिग्ध महबूब आलम नदवी को गिरफ्तार किया है।
आज उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे सीपी राधाकृष्णन
देश के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन आज यानी कि 12 सितंबर को पद की शपथ लेंगे। मंगलवार को हुए चुनाव में उन्होंने विपक्षी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को हराकर जीत हासिल की थी। इस चुनाव में राधाकृष्णन को 452 वोट मिले थे।
सिक्किम में भूस्खलन से हुई 4 लोगों की मौत
पश्चिम सिक्किम के यांगथांग विधानसभा क्षेत्र में रात को हुए भूस्खलन से बड़ा हादसा हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग अभी भी लापता हैं। पुलिस टीम, स्थानीय ग्रामीणों और एसएसबी जवानों ने मिलकर बाढ़ग्रस्त ह्यूम नदी पर पेड़ों के तनों से अस्थायी पुल बनाया और दो घायल महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाला। दोनों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान एक महिला ने दम तोड़ दिया। दूसरी महिला की हालत गंभीर बनी हुई है और लापता लोगों की तलाश जारी है।
बिहार में PFI का पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गिरफ्तार, शिक्षक की आड़ में करता था ये काम
किशनगंज में एनआईए ने पीएफआई से जुड़े महबूब आलम नदवी को गिरफ्तार किया है। नदवी कटिहार का रहने वाला है और 2025 से किशनगंज में एक निजी स्कूल में शिक्षक के तौर पर काम कर रहा था। उस पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। एनआईए उससे पूछताछ कर रही है और उसके स्थानीय संपर्कों की जांच कर रही है।
सुशीला कार्की होंगी नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री
नेपाल की नई प्रधानमंत्री सुशीला कार्की होंगी। वह इस पद पर बैठने वाली देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनेंगी। उन्हें राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल शपथ दिलाएंगे।
यह भी पढ़ें: न्यूयॉर्क: कमरे तक डिलिवरी पार्सल के होटल ने मांगे 6800 रुपए, इन्फ्लुएंसर ने शेयर की आपबीती
बांके बिहारी मंदिर में दर्शन समय बदला, अब भक्त कर सकेंगे लाइव दर्शन
विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के दर्शन का समय बदल दिया जाएगा। अब भक्तों को ठाकुर बांके बिहारी महाराज के दर्शन का समय बढ़ाकर लाइव दर्शन की सुविधा भी मिलेगी। मंदिर में वीआईपी पर्ची का प्रावधान बंद कर दिया गया है। यह निर्णय बांके बिहारी हाई लेवल मैनेजमेंट कमेटी की चौथी बैठक में लिए गए कई बड़े फैसलों में शामिल है।
