अयोध्या में दीपोत्सव का मुख्य समारोह रविवार को होगा, लेकिन इसके पहले ही नए रिकॉर्ड की शुरुआत हो गई है। वहीं, नेपाल के कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने स्पष्ट किया है कि उनकी पार्टी आम चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी।
कानपुर के कोर्ट की छत से कूदकर महिला ने दी जान, परिजनों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप
कानपुर में सीनियर डिवीजन सिविल जज अमर प्रताप चौधरी की कोर्ट में तैनात 25 वर्षीय नेहा ने शनिवार दोपहर कचहरी की छठवीं मंजिल की छत से कूदकर अपनी जान दे दी। उनकी तैनाती केवल पांच महीने पहले ही हुई थी। परिजनों का कहना है कि कोर्ट के एक पेशकार ने नेहा को बार-बार डांट-फटकार और प्रताड़ित किया। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है।
रजत जयंती पर विधानसभा का विशेष सत्र, राष्ट्रपति और पीएम मोदी को किया आमंत्रित
राज्य स्थापना की रजत जयंती पर विधानसभा में दो दिन का विशेष सत्र होगा। इस सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल हो सकती हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी समारोह में आने की संभावना है।
दीपोत्सव से पहले रामनगरी में रिकॉर्ड की शुरुआत, सरयू आरती में 21,000 श्रद्धालु शामिल
अयोध्या में दीपोत्सव का मुख्य आयोजन तो रविवार को होगा, लेकिन इससे पहले ही नए रिकॉर्ड की शुरुआत हो गई है। शनिवार को सरयू आरती में 21,000 लोगों ने एक साथ हिस्सा लेकर कीर्तिमान स्थापित किया। गिनीज टीम आज इसका आधिकारिक एलान करेगी। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अधिकारी निश्चल बरोट ने बताया कि इस आयोजन में सबसे ज्यादा लोगों ने एक साथ आरती की है।
दार्जिलिंग में भाजपा सांसद राजू बिस्ता के काफिले पर पत्थरबाजी
पश्चिम बंगाल में एक बार फिर भाजपा सांसद पर हमला हुआ। इस बार पत्थर फेंके गए, लेकिन गनीमत रही कि जिस गाड़ी पर हमला हुआ उसमें सांसद मौजूद नहीं थे। दार्जिलिंग से सांसद राजू बिस्ता ने कहा कि उन्हें निशाना बनाया गया था। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे नाकाम प्रयासों को वे सफल नहीं होने देंगे।
नेपाल के पूर्व पीएम ओली का ऐलान, कम्युनिस्ट पार्टी नहीं लड़ेगी आम चुनाव
नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने स्पष्ट किया है कि उनकी पार्टी 5 मार्च, 2026 को होने वाले आम चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी। ओली के इस फैसले पर राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने असंतोष जताया है। शनिवार को बौद्धिक समुदाय के साथ शीतल निवास में हुई बैठक में राष्ट्रपति ने कहा कि प्रमुख विपक्षी दल का चुनाव से दूर रहना लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए सकारात्मक संकेत नहीं है और इससे राजनीतिक संतुलन पर असर पड़ सकता है।
