लेह में हिंसा के एक सप्ताह बाद शहर में हालात लगभग सामान्य हो गए हैं। प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए शुक्रवार से कक्षा आठ तक के स्कूल खोलने का फैसला किया है। वहीं, मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में नवरात्र उत्सव के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है।
लेह में आज से कक्षा 8 तक के स्कूल खुलेंगे, 6 बजे तक चलेंगी सारी बसें
लेह में हुई हिंसा के एक हफ्ते बाद अब शहर की स्थिति लगभग सामान्य हो गई है। इसे देखते हुए प्रशासन ने फैसला किया है कि आज शुक्रवार से लेह में कक्षा आठ तक के स्कूल खुलेंगे। साथ ही, सार्वजनिक बसें सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलेंगी।
खंडवा में हुई त्रासदी, मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रॉली तालाब में गिरी, 11 की मौत
खंडवा में नवरात्र उत्सव के दौरान बड़ा हादसा हो गया। माता की प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिया पार करते समय तालाब में गिर गई। हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। शव पंधाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जा रहे हैं। रेस्क्यू अभियान जारी है। प्रधानमंत्री मोदी ने शोक व्यक्त कर पीड़ितों के परिजनों और घायलों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया है।
जम्मू-कश्मीर और 13 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने देश के 13 राज्यों में तेज हवा, घने बादल और बारिश की चेतावनी दी है। इनमें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक के कुछ हिस्से, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के इलाके, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं। बिहार में यह बारिश का दौर 7 अक्टूबर तक जारी रह सकता है।
यह भी पढ़ें: Fact Check: छात्रों को मुफ्त लैपटॉप बांट रही सरकार, जानें वायरल मैसेज की सच्चाई
ब्रिटेन में यहूदी धर्मस्थल पर आतंकी हमला, 2 की मौत
मैनचेस्टर में हीटन पार्क हिब्रू कॉन्ग्रिगेशन सिनेगॉग नाम के यहूदी धर्मस्थल पर बृहस्पतिवार को आतंकवादी हमला हुआ। इसमें दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध हमलावर को मार गिराया। यह हमला यहूदी पवित्र दिन योम किप्पुर पर हुआ। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस घटना का कोई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर न करें। जांच जारी है।
JNU में विजयदशमी पर शोभा यात्रा के दौरान छात्रों के दो समूहों में हिंसक झड़प
जेएनयू में विजयादशमी के मौके पर विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान दो छात्र समूहों के बीच झड़प हो गई। जेएनयूएसयू ने कथित नक्सली विचारधारा के लोगों के पुतले जलाए, जबकि वामपंथी छात्रों ने यात्रा पर जूते-चप्पल फेंके। इस झड़प में कुछ छात्र घायल भी हुए। दोनों समूहों ने एक-दूसरे पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया।
