ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री सर किएर स्टार्मर अपने पद संभालने के बाद पहली बार भारत आए हैं और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे वहीं, तमिलनाडु में पिछले 14 सालों तक जहरीला कोल्ड्रिफ कफ सिरप बनाया जा रहा था।
आज होगी पीएम मोदी और स्टार्मर की महत्वपूर्ण बैठक, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ युद्ध के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था में मची हलचल के बीच भारत और ब्रिटेन के बीच साझेदारी के नए युग की उम्मीद जताई जा रही है। ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री सर किएर स्टार्मर अपने पद संभालने के बाद बुधवार को पहली बार भारत आए हैं। आज वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और इस दौरान कई अहम द्विपक्षीय मुद्दों और सहयोग के विषय पर चर्चा होगी।
तमिलनाडु में 14 साल तक कोल्ड्रिफ सिरप बना जहर, 364 गंभीर उल्लंघनों की पुष्टि
मध्य प्रदेश में 20 बच्चों की मौत के पीछे जहरीला कोल्ड्रिफ कफ सिरप बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मास्युटिकल है। यह कंपनी पिछले 14 सालों से तमिलनाडु के कांचीपुरम में एक टूटे-फूटे वाली इमारत में बिना रुके काम कर रही थी। यहां दवाइयां गंदगी भरे माहौल में और बिना किसी जरूरी नियमों या सुविधाओं के बनाई जा रही थीं।
बेमौसमी बारिश ने किसानों की तोड़ी कमर, धान की फसल को भारी नुकसान
हाल ही में पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के कई राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में हुई तेज बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। धान, गन्ना, दलहन और सब्जियों की फसल को भारी नुकसान हुआ है। खेतों में खड़ी फसलें बिछ गईं और मंडियों में रखा अनाज भीग गया, जिससे उसकी गुणवत्ता और पैदावार प्रभावित हुई है।
आज जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बैठक करेंगे अमित शाह, जानें कौन-कौन होंगे शामिल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को दिल्ली में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा पर एक हाई-लेवल बैठक करेंगे। इस बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। अमित शाह इस दौरान आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर जोर देंगे और सभी सुरक्षा एजेंसियों को आतंकवाद खत्म करने के लिए समन्वित तरीके से काम करने के निर्देश देंगे।
नकल रोकने के लिए सख्त हुए नियम, चेहरा ढककर प्रवेश पर रोक
लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-2025 परीक्षा में निष्पक्षता बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी अभ्यर्थी को चेहरा ढककर परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके तहत नकाब, मास्क, दुपट्टा, स्कार्फ या किसी भी प्रकार के वस्त्र से चेहरा ढकने पर रोक रहेगी।
