सार

दिल्ली में 10 दिनों के अंदर दूसरी बार करोड़ों की कोकीन जब्त हुई है। पुलिस ने 200 किलो कोकीन रमेशनगर से बरामद की, मुख्य आरोपी लंदन भाग गया है।

Big recovery of Drugs in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली, ड्रग्स सिंडिकेट के अवैध कारोबार का सेफ प्वाइंट बन चुका है। महज 10 दिनों के भीतर दूसरी बार दिल्ली में सैकड़ों करोड़ रुपये की कोकीन बरामद की गई है। गुरुवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 200 किलोग्राम कोकीन जब्त किया। दिल्ली के रमेशनगर क्षेत्र में रेड के दौरान यह ड्रग्स पकड़ा गया। इसके पहले 1 अक्टूबर को दिल्ली में 5820 करोड़ रुपये का ड्रग्स पकड़ा गया था।

ड्रग्स लाने वाला आरोपी लंदन फरार

दिल्ली में कोकीन की जो खेप पकड़ी गई है उसका इंटरनेशनल कनेक्शन सामने आया है। पुलिस का दावा है कि ड्रग्स लाने वाला शख्स लंदन फरार हो चुका है। जिस कार से कोकीन की खेप लायी गई थी उसमें जीपीएस को ट्रैक कर पुलिस गोदाम तक पहुंची। रमेशनगर के गोदाम से बरामद कोकीन भी उसी सिंडिकेट का है जिसकी खेप 1 अक्टूबर को पकड़ी गई थी।

महिपालपुर में कोकीन जब्त

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पहली अक्टूबर को भी कोकीन जब्त की थी। इसकी कीमत 5820 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। कोकीन को महिपालपुर के एक गोदाम में छिपाकर रखा गया था, जहां से इसे रिसीव किया जा रहा था। पुलिस ने हिमांशु और औरंगजेब नामक तस्करों को रंगे हाथ पकड़ा, जब वे ड्रग्स की खेप रिसीव कर रहे थे। इस कार्रवाई में चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया जो एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स कार्टेल से जुड़े हुए थे। यह कोकीन विभिन्न देशों से होते हुए भारत पहुंची और फिर दिल्ली के गोदाम तक आई थी। कोकीन के साथ ही 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा भी जब्त किया गया है जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है। हाल ही में पंजाब में भी 10 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद हुई है जो इस बड़े ड्रग्स सिंडिकेट से संबंधित है।

यह भी पढ़ें:

8 साल के बेटे की गवाही से पिता को हो गई उम्रकैद, जानें कहां का है यह मामला