सार
आईटी राज्यमंत्री और अमेरिकी टेक्नोलॉजी बिजनेस टाइकून के बीच मुलाकात के दौरान India stack और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के संबंध में बातचीत हुई है।
Bill Gates met MoS Rajeev Chandrasekhar: माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक एवं बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के चेयरमैन बिल गेट्स ने बुधवार को केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी और कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर से मुलाकात की है। दोनों दिग्गजों आईटी राज्यमंत्री और अमेरिकी टेक्नोलॉजी बिजनेस टाइकून के बीच मुलाकात के दौरान India stack और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के संबंध में बातचीत हुई है। गेट्स ने अपने सिग्नेचर के साथ एक किताब MoS राजीच चंद्रशेखर को गिफ्ट किया।
कोविड पैनडेमिक के बाद गेट्स की यह पहली भारत यात्रा
कोविड-19 महामारी के बाद अमेरिकी दिग्गज बिल गेट्स की यह पहली भारत यात्रा है। भारत यात्रा पर आने के पहले 27 फरवरी को माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक ने कोरोना महामारी से निपटने और आपदा के बावजूद अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ तरीके से आगे बढ़ाने के लिए भारत की खूब प्रशंसा की है। उन्होंने ट्वीट में कहा कि किसी अन्य देश की तरह भारत के पास भी सीमित संसाधन हैं लेकिन इसने हमें दिखाया है कि दुनिया किस प्रकार बाधाओं के बावजूद प्रगति कर सकती है।
राजीव चंद्रशेखर ने अमेरिका में बिताए पुराने दिनों को किया याद
गेट्स और आईटी राज्यमंत्री के बीच हुई बातचीत के दौरान राजीव चंद्रशेखर ने अमेरिका में बिताए अपने पुराने दिनों को याद किया। राजनीति में आने से पहले राजीव चंद्रशेखर का प्रौद्योगिकी क्षेत्र में करीब तीन दशक का लंबा करियर रहा है। उन्होंने 1986 में इलिनोइस इंस्टीट्यूट ऑफ शिकागो से कंप्यूटर साइंस में मास्टर प्रोग्राम का अपना कोर्स पूरा किया था। तब नौकरी का पहला ऑफर उनको बिल गेट्स की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन से ही मिला था। माइक्रोसॉफ्ट उस समय अमेरिका की अग्रणी प्रौद्योगिकी कंपनियों में शुमार थी।
राज्यमंत्री ने अपने उन दिनों को याद किया जब इंटेल कंपनी की कैफेटेरिया में बिल गेट्स, स्टीव जॉब्स और लैरी एलीसन को डॉनट साझा करते और बातचीत करते देखना आम बात थी। राजीव चंद्रशेखर इंटेल इंक में बतौर वरिष्ठ डिजाइन इंजीनियर काम करते थे। भारत आने पर उन्होंने 1994 में बीपीएल मोबाइल की स्थापना की जो भारत का पहला मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर था।
यह भी पढ़ें: