सार
केरल पुलिस (Kerala Police) ने अनोखा कारनामा करते हुए एक फुटबॉल को हिरासत में ले लिया। फुटबॉल ने खिलाड़ियों के जूतों से टकराने की जगह पुलिस जीप को टक्कर मारने की गलती कर दी थी।
कोच्चि। केरल पुलिस (Kerala Police) ने अनोखा कारनामा कर लिया है। पुलिस ने एक फुटबॉल को हिरासत में ले लिया है। पुलिस इतनी सख्त कार्रवाई करती क्यों नहीं, फुटबॉल ने जुर्म ही इतना संगीन कर दिया था। फुटबॉल का काम खेलने वालों के पैरों या जूतों से टकराना है, लेकिन इसने तो हद कर दी। सीधे उड़ता हुआ गया और पुलिस की जीप से जा टकराया। फुटबॉल से जीप को लगी टक्कर को वर्दी वालों ने अपने सम्मान पर ले लिया। बिजली सी फुर्ती से पुलिसिया कार्रवाई हुई और फुटबॉल को हिरासत में ले लिया गया।
घटना एर्नाकुलम की है। शुक्रवार को बच्चे नेत्तूर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास मैदान में फुटबॉल खेल रहे थे। पनांगड थाने के पुलिसकर्मी मैदान के पास गए और जीप खड़ी कर दी। इसी दौरान किसी ने जोरदार किक मारा और फुटबॉल जाकर जीप से टकरा गया। इसके बाद पुलिस ने फुटबॉल को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने कहा कि बच्चे असुरक्षित तरीके से खेल रहे थे, जिसके चलते यह कार्रवाई जरूरी थी।
बच्चों ने पुलिस से कहा था जीप से टकरा सकती है गेंद
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के जवान किसी मामले की जांच के लिए पहुंचे थे। उन्होंने जीप मैदान के पास खड़ी की थी। बच्चों ने पुलिस को सचेत किया था कि गेंद जीप से टकरा सकती है, लेकिन पुलिसवालों ने इसे अनसुना कर दिया था। खेल के दौरान जब गेंद पुलिस जीप की खिड़की से टकराई तो स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने दी यह सफाई
गुस्साए पुलिस अधिकारियों ने खेल रोक दिया और फुटबॉल जब्त कर लिया। बच्चों ने इसका विरोध किया, लेकिन पुलिसकर्मी ने गेंद देने से इनकार कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। वीडियो वायरल हो गया है।
वीडियो वायरल होने के बाद पनांगड पुलिस ने अपनी कार्रवाई के बचाव में अजीब सफाई दी। पुलिस ने कहा कि बच्चों के खेल से सड़क पर चलने वालों को खतरा था। बच्चों को गलती का एहसास हो इसके लिए गेंद ले लिया गया। पुलिस को यह शक है कि जानबूझ कर फुटबॉल से पुलिस जीप को टक्कर मारी गई है। मामले ने तूल पकड़ा तो पनांगड पुलिस ने कहा कि उन्हें बच्चों के फुटबॉल खेलने से आपत्ति नहीं है। थाने से किसी भी समय गेंद लिया जा सकता है।