सार

आदेश गुप्ता ने कहा कि सुकेश चंद्रशेखर ने इतनी बड़ी रकम कई बार आप नेताओं को देने का आरोप लगाया है। इस मामले की जांच होनी चाहिए। केंद्र सरकार इस मामले को सीबीआई के सुपुर्द करे ताकि सच सामने आ सके।

BJP demand CBI probe into conman Sukesh Chandrashekhar claim for AAP: ठग सुकेश चंद्रशेखर के आम आदमी पार्टी पर लगाए गए आरोपों की जांच के लिए बीजेपी ने सीबीआई को सौंपने की मांग की है। तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। चंद्रशेखर ने दावा किया कि सत्येंद्र जैन को दस करोड़ रुपये तथा राज्यसभा की सीट के लिए 50 करोड़ रुपये पार्टी में दिए थे। 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा सीबीआई करे जांच

सुकेश चंद्रशेखर के आम आदमी पार्टी के नेताओं पर लगाए गए आरोपों की जांच को सीबीआई से कराने की बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मांग की है। आदेश गुप्ता ने कहा कि सुकेश चंद्रशेखर ने इतनी बड़ी रकम कई बार आप नेताओं को देने का आरोप लगाया है। इस मामले की जांच होनी चाहिए। केंद्र सरकार इस मामले को सीबीआई के सुपुर्द करे ताकि सच सामने आ सके। दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को दिल्ली से हरियाणा या यूपी की जेल में ट्रांसफर किया जाए। भाजपा नेता ने कहा कि चंद्रशेखर के दावों की सीबीआई से जांच कराने के लिए पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही उपराज्यपाल वी के सक्सेना से मुलाकात करेगा।

सुकेश ने केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए

दिल्ली की मंडोली जेल में बंद 'महाठग' सुकेश चंद्रशेखर ने उप राज्यपाल विनय सक्सेना(conman Sukesh Chandrashekhar) को एक और चौंकाने वाली पत्र लिखा है। इसमें सुकेश ने केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन और जेल डीजी रहे संदीप गोयल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुकेश ने इनसे अपनी जान को खतरा बताया है। ठग द्वारा जेल में प्रोटेक्शन के बदले 10 करोड़ रुपए की जबरन वसूली के आरोप लगने के बाद तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल का तबादला कर दिया गया था। उनकी जगह 1989 बैच के IPS अधिकारी संजय बेनीवाल को नया डीजी बनाया गया है। सुकेश ने एलजी को लिखे 3 पन्नों के नए पत्र में आम आदमी पार्टी और उसके बीच हुए पैसों के कथित लेनदेन का खुलासा किया है। उसने कहा कि इस पूरे मामले की CBI से जांच होनी चाहिए। पढ़िए पूरी डिटेल्स...

यह भी पढ़ें:

दिल्ली आबकारी नीति केस में CBI का गवाह बनेगा आरोपी दिनेश अरोड़ा, AAP नेता मनीष सिसोदिया की बढ़ सकती है मुश्किल

बिचौलिया संजय भंडारी लाया जाएगा भारत, ब्रिटिश कोर्ट ने दी हरी झंड़ी, सुएला ब्रेवरमैन के पास आई प्रत्यर्पण फाइल

गुजरात में पीएम मोदी का नया नारा-'मैंने यह गुजरात बनाया है...', नफरती ताकतों को सबक सिखाने का भी किया आह्वान

राहुल गांधी पर म्यूजिक चोरी का आरोप, भारत जोड़ो यात्रा में 'केजीएफ-2' की म्यूजिक के अनाधिकृत उपयोग पर FIR