सार

अपने ट्वीटर हैंडल पर बीजेपी नेता मरांडी ने शेयर करते हुए कमेंट किया है कि दोनों बात कर रहे हैं कि कुछ दिनों बाद वे किस जेल में होंगे।

Babulal Marandi sarcastic tweet: बीजेपी नई दिल्ली में एनडीए के 38 दलों के साथ मीटिंग कर रही है तो विपक्षी दल बेंगलुरू में एकजुटता के लिए दो दिनों से मंथन करने में व्यस्त हैं। लोकसभा चुनाव अगले साल है लेकिन रणनीति बनाने, आरोप-प्रत्यारोप और पाला बदलने का खेल अभी से शुरू है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की किसी मुद्दे पर बात करती हुई एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद बीजेपी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कटाक्ष किया है। अपने ट्वीटर हैंडल पर बीजेपी नेता मरांडी ने शेयर करते हुए कमेंट किया है कि दोनों बात कर रहे हैं कि कुछ दिनों बाद वे किस जेल में होंगे। हालांकि, बीजेपी नेता को कमेंट के बाद पक्ष-विपक्ष दोनों कमेंट खूब उनके पोस्ट पर किए गए हैं।

क्या ट्वीट किया है पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने?

झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन का एक फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि शराब घोटाले में दोनों मुख्यमंत्रियों की गर्दन फंसी है। आपसी बातचीत इसी मुद्दे पर हो रही होगी। इसमें छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के मुख्यमंत्री को भी होना चाहिए था क्योंकि इन चारों राज्यों की "एक्साइज पॉलिसी" के तार आपस में जुड़े हैं जहॉं शराब माफियाओं और कंपनियों को फायदा पहुंचाया गया। फर्जी होलोग्राम बनाकर शराब बेची गई तथा राजस्व का अरबों रुपया इन दलों ने अपनी जेब में रखा। केजरीवाल हेमंत सोरेन से पूछ रहे होंगे, कुछ दिन बाद आप "होटवार" हम "तिहाड़" में तो नहीं होंगे?

 

 

कौन हैं बाबूलाल मरांडी?

बाबूलाल मरांडी को कुछ दिनों पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। वह झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। बीजेपी से बगावत करके वह अपनी नई पार्टी बना चुके हैं। हालांकि, कुछ साल पहले ही उन्होंने अपनी पार्टी का विलय बीजेपी में फिर से कर दिया था। अब 2024 की नैया पार लगाने के लिए बीजेपी के झारखंड प्रदेश की जिम्मेदारी मरांडी के हाथों में सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा की टॉपर मधुलता का खुलासा: मैंने 15 लाख देकर सेलेक्शन कराया, एग्जाम रद्द ना किया जाए