सार
केरल के एक भाजपा नेता का आरोप है कि सीएम की बेटी की कंपनी का विदेश में खाता है। जिसमें करोड़ों का लेनदेन होता है। इस खाते की जांच होनी चाहिए।
तिरूवनंतपुरम. भाजपा नेता शॉन जॉर्ज ने बुधवार को मीडिया से चर्चा के दौरान एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि केरल के सीएम की बेटी की कंपनी का विदेश में खाता है। जिसमें करोड़ों रुपए पहुंच रहे है। इसकी जांच होना चाहिए। उन्होंने बताया कि आईटी कंपनी एक्सालॉजिक सॉल्यूशंस कंपनी का विदेश में खाता है।
हाईकोर्ट में लगाई याचिका
शॉन ने आरोप लगाया कि सीएम पिनाराई विजयन की बेटी वीणा विजयन की आईटी कंपनी एक्सालॉजिक सॉल्यूशंस कंपनी का विदेश में खाता है। जिसमें करोड़ों रुपए पहुंच रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि उसमें करोड़ों रुपयों का लेनदेन होता है। शॉन ने आरोप लगाया कि एसएनसी लैवलिन और पीडब्लूसी सहित कई कंपनियों ने एक्सालॉजिक को पैसे दिए हैं। उन्होंने बताया कि सीएमआरएल और एक्सालॉजिक के बीच लेनदेन की जांच की मांग करने वाली याचिका उच्च न्यायालय में लंबित है।
पौने दो करोड़ का किया था पैमेंट
इस मामले की जांच में आयकर निपटान बोर्ड ने पाया था कि वीना विजयन और उनकी सॉफ्टवेयर फर्म एक्सालॉजिक को सीएमआरएल के बिना सेवाओं के लिए 1 करोड़ 72 लाख रुपये का भुगतान किया गया था। यह भी पाया था कि वीना को लोन के तौर पर पैसे भी दिए गए थे। शॉन जॉर्ज द्वारा रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज़ के पास दर्ज कराई शिकायत के आधार पर एक्सालॉजिक, सीएमआरएल और केरल राज्य औद्योगिक विकास निगम के खिलाफ जांच की घोषणा की गई थी।