सार
भाजपा गृह, रक्षा, विदेश, वित्त,रेलवे समेत कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों को अपने पास रखना चाहती है। वहीं, सहयोगी दलों द्वारा बड़ी मांगें की जा रहीं हैं।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट आने के बाद अब केंद्र में फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है। नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। इस बीच किस पार्टी के पास कौन सा मंत्रालय रहेगा इसको लेकर चर्चा तेज है। टीडीपी और जदयू जैसी सहयोगी पार्टियां बड़ी मांग कर रहीं हैं। हर चार सांसद पर एक मंत्री पद दिए जाने की मांग हो रही है। इस बीच सूत्रों से खबर मिली है कि भाजपा प्रमुख मंत्रालयों को अपने पास रखना चाहती है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा गृह, वित्त, रेलवे, रक्षा, सूचना और टेक्नोलॉजी, कानून और विदेश मंत्रालय अपने पास रखना चाहती है। टीडीपी, जेडी (एस) और जदयू की ओर से कुछ मंत्रालयों को लेकर मांगें सामने आ रही हैं। भाजपा की कोशिश सहयोगी दलों को शीर्ष मंत्रालयों में राज्यमंत्री के पद देने की है।
पसंदीदा मंत्रालयों पर नजर गड़ाए हुए हैं टीडीपी-जदयू
सूत्रों के अनुसार टीडीपी और जदयू अपने पसंदीदा मंत्रालयों पर नजर गड़ाए हुए हैं। टीडीपी चार कैबिनेट पद मांग रही है, जबकि जेडीयू तीन मंत्रियों के लिए जोर दे रही है। इसके अलावा, 7 सीटों वाली एकनाथ शिंदे की शिवसेना और पांच सीटों वाली चिराग पासवान की एलजेपी, दोनों को दो-दो मंत्रालय मिलने की उम्मीद है। चंद्रबाबू नायडू लोकसभा अध्यक्ष पद पर भी नजर गड़ाए हुए हैं। भाजपा इस मांग को स्वीकार करने को तैयार नहीं दिख रही है।
यह भी पढ़ें- Big News: प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बड़ा बदलाव, अब 8 नहीं 9 जून को ले सकते हैं शपथ
9 जून को शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वह 9 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। चुनाव में भाजपा को 240 सीटों पर जीत मिली थी। पार्टी बहुमत से 32 सीट कम रह गई थी। टीडीपी को 16 और जदयू को 12 सीटों पर जीत मिली है। दोनों को मिलाकर 28 सीटें हैं। इसके साथ ही NDA के अन्य पार्टियों के सीटों को मिला दें तो संख्या बल 292 तक पहुंच जाता है। रिजल्ट आने के बाद कई छोटी पार्टियों और निर्दलीय जीते उम्मीदवारों ने एनडीए सरकार को समर्थन देने की बात की है। इन्हें जोड़ दें तो संख्या 303 तक पहुंच जाती है।
यह भी पढ़ें- 'कमजोर मोदी पाकिस्तान को शोभा देंगे, NDA सरकार टिकेगी नहीं', पाकिस्तानी चैनल पर SAFMA महासचिव का विवादित बयान...watch