रविवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहे। 2 घंटे चली इस बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर माथापच्ची हुई।

नई दिल्ली. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल फुंक चुका है। चुनाव तीन चरणों में होना है। 28 अक्टूबर को होने वाले पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। एनडीए और महागठबंधन में अभी तक सीटों के बंटवारे का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि, रविवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहे। 2 घंटे चली इस बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर माथापच्ची हुई।

दिल्ली में भाजपा दफ्तर में यह बैठक हुई। बैठक में पीएम मोदी, शाह के अलावा शाहनवाज हुसैन, देवेंद्र फडणवीस और भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहे। बैठक में पहले चरण के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई। 

Scroll to load tweet…

चुनाव से पहले एनडीए को लगा झटका
उधर, चुनाव से पहले एनडीए को तगड़ा झटका लगा है। रामविलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने बिहार चुनाव में एनडीए से बाहर आकर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। हालांकि, एलजेपी ने यह साफ कर दिया है कि वह भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना सकती है। 

बिहार में 10 नवंबर को आएंगे नतीजे 
बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को वोटिंग होनी है। वहीं, दूसरे चरण में 3 नवंबर और तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।