सार

हैदाराबाद (Hyderabad) के गोशामहाल से बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह(Tiger Raja Singh) ने सानिया मिर्जा की जगह पीवी सिंधु को तेलंगाना का  Brand Ambassador बनाने की मांग उठाई है। उन्होंने सानिया मिर्जा को पाकिस्तानी बहू कहा है।

हैदराबाद. गोशामहाल से बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह(Tiger Raja Singh) ने Tokyo Olympics 2020 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वालीं भारतीय बेडमिंटन की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु को तेलंगाना का ब्रांड एम्बेसडर (Brand Ambassador) बनाने की मांग उठाई है।

pic.twitter.com/BZIpy1EeKC

सानिया के खिलाफ पहले भी बयान दे चुके हैं
टी राजा सिंह ने एक वीडियो जारी करके मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव से मांग उठाई कि सिंधु दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली महिला हैं। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर भारत और तेलंगाना को पहचान दिलाई। यह पहली बार नहीं है जब टी राजा ने सानिया मिर्जा के खिलाफ मोर्चा खोला है। उन्होंने 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद मिर्जा को तेलंगाना के ब्रांड एंबेसडर के पद से हटाने की मांग उठाई थी। टी राजा ने सानिया मिर्जा को 'पाकिस्तान की बहू' करार दिया था।

सिंधु ने इतिहास रचा है
पीवी सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर एक इतिहास रचा है। उन्होंने चीन की ही बिंग जियाओ को हराकर मेडल अपने नाम किया था। वे भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं, जिसने ओलिंपिक में दो पदक जीते हों। सिंधु ने इससे पहले रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। 

सिंधु पर ईनामों की बौछार
सिंधु पर ईनामों की बौछार हो रही है। भारतीय ओलंपिक संघ ने पहले ही यह ऐलान किया था कि ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले को 75 लाख, रजत पदक वाले को 40 लाख और कांस्य पदक जीतने वाले को 25 लाख रुपये इनाम मिलेगा। वहीं, IOA भी भारत की इस स्टार महिला शटलर को 25 लाख रुपये की इनामी राशि देगा।

जबर्दस्त हुआ था स्वागत
जब सिंधु टोक्यो से भारत पहुंची थीं, तब दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका जबर्दस्त स्वागत किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी थी। सिंधु ने कहा था कि वे देश का नाम रोशन करने के लिए खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं।

यह भी पढ़ें
Tokyo Olympics 2020: पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, चीनी खिलाड़ी को हराकर जीता ब्रॉन्ज मेडल, पीएम मोदी ने दी बधाई
ओलंपिक में दूसरी बार मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली पी वी सिंधु के बारे में क्या आप जानते हैं ये बातें?
Tokyo Olympic: पीवी सिंधु का मैच और राज्यवर्धन सिंह राठौर के पुशअप्स, खूब वायरल हो रहा ये वीडियो