सार

बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर (Rajyavardhan Rathore) ने कांग्रेस नीत यूपीए सरकार पर करारा हमला बोला है। नये संसद भवन के विरोध को लेकर राठौर ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा प्रहार किया है।

 

Rajyavardhan Rathore Attacks UPA. बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर (Rajyavardhan Rathore) ने कांग्रेस नीत यूपीए सरकार पर करारा हमला बोला है। नये संसद भवन के विरोध को लेकर राठौर ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा प्रहार किया है। राज्यवर्धन सिंह ट्वीट करके कहा कि कांग्रेस नीत यूपीए शासनकाल में ही नये संसद भवन का प्रपोजल बना था और करीब 3000 करोड़ रुपए के वारे-न्यारे करने की तैयारी थी। वहीं नया संसद भवन अब महजब 971 करोड़ में बन रहा है, यही कांग्रेस सहित विराधियों की छटपटाहट का कारण है।

 

 

राज्यवर्धन सिंह राठौर ने क्या कहा

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ट्वीट किया कि 2014 में मोदी जी के नेतृत्व में ईमानदार सरकार आ गई और नए संसद भवन की अनुमानित लागत घटकर मात्र ₹971 करोड़ रह गई। आज देश नई संसद व सेंट्रल विस्टा को जनाकांक्षा का प्रतीक मान रहा है तो कांग्रेस बौखला गई है। कांग्रेस यह साबित कर रही है कि उसे देशवासियों के हर गौरव, हर खुशी से दर्द होता है।

यूपीए पर लगाया यह आरोप

राज्यवर्धन सिंह राठौर ने एक के बाद एक ट्वीट किया और यूपीए सरकार के उस प्रपोजल को भी शेयर किया, जो उन्होंने 2012 में तैयार किया था। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया कि नए पार्लियामेंट का प्रपोजल 2012 में सोनिया जी के रिमोट कंट्रोल वाली यूपीए सरकार के समय स्वीकार हुआ। तब चर्चा थी इस प्रोजेक्ट के नाम पर करीब 3000 करोड़ रुपए का वारा-न्यारा किया जाएगा। दशकों के कांग्रेसी शासन में कमीशनखोरी आम थी। तो क्या पता इसमें भी...? आज कांग्रेस की छटपटाहट कहीं यही तो नहीं!

यह भी पढ़ें

गुजरात हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल पर लगाया 25 हजार का जुर्माना, हिमंत बिस्वा सरमा बोले करूंगा केस