सार
तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई ने एक्टर कमल हासन को अपने दिमाग की जांच कराने के लिए कहा है। कमल हासन ने कहा था कि भाजपा नागपुर को देश की राजधानी बना देगी।
चेन्नई। तमिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई ने एक्टर कमल हासन को लेकर ऐसी बात कही है कि बवाल मच गया है। कमल हासन ने कहा था कि अगर भाजपा लोकसभा चुनाव जीतती है तो नागपुर को देश की राजधानी बना देगी। दरअसल, नागपुर में आरएसएस का मुख्यालय है।
इसके जवाब में अन्नामलाई ने कहा, "अगर कोई इस तरह के दावे करता है तो उसके दिमागी बीमारी की जांच की जानी चाहिए। यह पता लगाना चाहिए कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक है या नहीं। चाहे वह कमल हासन हों या कोई और, उनके दिमाग की जांच करानी जानी चाहिए। कमल हासन को मनोचिकित्सक से इलाज कराना चाहिए। नागपुर को कैसे भारत की राजधानी बनाया जा सकता है?"
अन्नामलाई ने कहा, "अगर कमल ने चेन्नई को देश की ग्रीष्मकालीन या शीतकालीन राजधानी बनाने का सुझाव देते तो बात समझ आती। अचानक आरएसएस ऑफिस होने के कारण नागपुर का प्रस्ताव रखना बेबुनियाद है। कमल हासन को अपने बयान पर फिर से विचार करना चाहिए। यह देखना होगा कि वह जानबूझकर ऐसे बयान दे रहे हैं या द्रमुक से राज्यसभा टिकट पाने के लिए ऐसा बोलते हैं।"
कमल हासन ने कहा-राष्ट्रीय झंडे को बदल देगी भाजपा
कमल हासन ने यह भी आरोप लगाया है कि भाजपा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को बदल देगी। बीजेपी इसके डिजाइन को एक ही रंग में बदल सकती है। भाजपा भारत के धर्मनिरपेक्ष स्वभाव को कमजोर कर रही है।
कमल हासन को लेकर दिए गए बयान के चलते उनके समर्थक अन्नामलाई की आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने एक्स पर पोस्ट किया, "मैंने कमल हासन की राजनीति पर विस्तार से बात की है। मैं उनकी राजनीतिक विचारधारा से खुश नहीं। लेकिन शालीनता की एक सीमा होती है, जिसे किसी के बारे में बोलते समय पार नहीं करना चाहिए। अन्नामलाई किसी को व्यक्तिगत रूप से अपमानित न करें।"
यह भी पढ़ें- पीएम के मेगा रोड शो में दिखा जनसैलाब, मोदी ने ट्वीट कर दिया धन्यवाद, बोले- थैंक्यू चेन्नई, आज का दिन बहुत खास था
एक अन्य यूजर ने पोस्ट किया, “अन्नामलाई में नैतिक मूल्यों की कमी है। वह हर किसी के प्रति अनादर दिखाते हैं। उनके व्यक्तिगत हमले और असभ्य व्यवहार अपमानजनक हैं।”
यह भी पढ़ें- राजीव चंद्रशेखर ने शशि थरूर को भेजा मानहानि का नोटिस, झूठे आरोप वापस लेने के लिए दिया 24 घंटे का समय