सार

राज्य के गृह मंत्री जी.परमेश्वर ने बताया कि सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। एनडीए के हासन लोकसभा प्रत्याशी के जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में होने का दावा किया जा रहा है।

 

Blue Corner Notice against Prajwal Revanna: कर्नाटक में महिलाओं का यौन शोषण करने और उनका हजारों वीडियो बनाने के आरोपी जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। राज्य सरकार की सिफारिश के बाद अब इंटरपोल ने ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है। राज्य के गृह मंत्री जी.परमेश्वर ने बताया कि सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। एनडीए के हासन लोकसभा प्रत्याशी के जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में होने का दावा किया जा रहा है। दरअसल, हासन में वायरल हुए करीब तीन हजार से अधिक सेक्स वीडियोस के सामने आने के बाद 27 अप्रैल को सांसद प्रज्वल रेवन्ना विदेश भाग गया था।

उधर, प्रज्वल रेवन्ना के पिता एचडी रेवन्ना को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। एचडी रेवन्ना को 8 मई तक के लिए रिमांड पर भेज दिया गया है। 

रिमांड पर विधायक एवं पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना

यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला के किडनैपिंग मामले में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे और पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। शनिवार को एचडी रेवन्ना को हिरासत में एसआईटी ने लिया था। रेवन्ना को 8 मई तक रिमांड पर भेज दिया गया है। SIT, राज्य में सैकड़ों महिलाओं के साथ हुए यौन उत्पीड़न के केस की जांच कर रही है। एचडी रेवन्ना के बेटे प्रज्वल रेवन्ना इस मामले में आरोपी हैं। बाप-बेटे पर एक घरेलू सहायक ने भी यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है।

दो मई को मैसूर की एक महिला के अपहरण का केस दर्ज कराया गया था। यह महिला, एचडी रेवन्ना के घर पर करीब पांच साल तक काम करती रही। करीब तीन साल पहले महिला ने काम छोड़ा था। बताया जा रहा है कि महिला भी यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाओं में एक है। महिला के बेटे ने एचडी रेवन्ना और उनके सहयोगी सतीश के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया। महिला के बेटे ने बताया कि 26 अप्रैल को एचडी रेवन्ना के करीबी सतीश ने उन्हें उठाया था। लेकिन उसी दिन घर पहुंचा दिया गया। लेकिन 29 अप्रैल को फिर उनको रेवन्ना के आदमी उठा ले गए और वह तबसे लापता है। महिला को मैसूर जिले के कलेनहल्ली गांव में एचडी रेवन्ना के निजी सहायक राजशेखर के फार्महाउस से रेस्क्यू किया गया था। 

यह भी पढ़ें:

इटावा में पीएम मोदी ने कहा-सपा और कांग्रेस वाले अपने बच्चों के लिए चुनाव लड़ रहे, योगी और मोदी आपके बच्चों के लिए