गुरुग्राम में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। आईएमटी मानेसर चौक फ्लाईओवर के नीचे एक विदेशी महिला का नग्न और खून से लथपथ शव बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

Crime News: गुरुग्राम में रविवार सुबह सनसनीखेज मामला सामने आया, जब आईएमटी मानेसर चौक फ्लाईओवर के नीचे एक विदेशी महिला का नग्न शव मिला। शव खून से लथपथ था, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

मौके पर पहुंचीं पुलिस की टीम

पुलिस के मुताबिक सुबह करीब 8 बजे कंट्रोल रूम में फ्लाईओवर के नीचे शव पड़े होने की सूचना मिली थी। इसके बाद एफएसएल, फिंगरप्रिंट और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। महिला का शव नग्न अवस्था में मिला था और उसके आस- पास कपड़े पड़े हुए मिले थे। इसके बाद वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। महिला की उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है, लेकिन अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस महिला के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी में फटा बादल, नौगांव में घरों में घुसा मलबा, कई गाड़ियां बहकर बर्बाद

फ्लाईओवर से कूदकर आत्महत्या का शक

शव पर सिर और शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान मिले हैं। पुलिस को शक है कि महिला ने फ्लाईओवर से कूदकर आत्महत्या की होगी या फिर किसी ने उसे ऊपर से धक्का दिया होगा। फिलहाल पुलिस दोनों पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। शव के पास से अब तक कोई कागजात बरामद नहीं हुए हैं जिससे पहचान करना अब मुश्किल हो रहा है।