सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को 10 जनवरी से वैक्सीन की बूस्टर डोज देने का ऐलान किया है। इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार ने मेरा बूस्टर डोज का सुझाव मान लिया है। ऐसा ही ट्वीट TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने भी किया। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके मजे ले लिए।
 

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बूस्टर डोज देने के प्रधानमंत्री मोदी (Prime minister modi) फैसले पर खुशी जताई है। उन्होंने रविवार सुबह ट्वीट कर कहा-  केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज (Booster dose) का मेरा सुझाव मान लिया है। ये एक सही कदम है। देश के जन-जन तक वैक्सीन व बूस्टर की सुरक्षा पहुंचानी होगी। राहुल गांधी समय-समय पर बूस्टर डोज देने की मांग करते रहे हैं। 22 दिसंबर को भी उन्होंने भारत के वैक्सीनेशन का चार्ट पेश करते हुए सवाल पूछा था कि आखिर देश में बूस्टर डोज कब से शुरू की जाएगी। उधर, टीएमसी सांसद (TMC)  महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने भी ऐसा ही ट्वीट कर लिखा - माननीय प्रधानमंत्री जी ने मेरी बात सुनी और फ्रंटलाइनर्स और 60 से ऊपर वालों के लिए बूस्टर डोज देने की घोषणा की। हालांकि, राहुल और महुआ के ट्वीट पर लोगों ने दोनों को ट्रोल किया। लोगों ने कहा- पहले डिसाइड तो कर लो कि पीएम किसकी बात मानते हैं।

सुगंधा भारद्वाज नाम की एक यूजर ने राहुल के ट्वीट पर कहा- महुआ भी बूस्टर डोज का क्रेडिट लेने की कोशिश कर रही हैं। उदित राज, चेतन भगत भी यही गाना गा रहे होंगे। आप सभी पहले क्यों नहीं तय कर लेते कि प्रधानमंत्री ने किसकी बात मानी है। एक अन्य यूजर ने लिखा - अच्छी बात यह है कि तुम लोगों ने भी यह मान लिया की करेगा तो मोदी ही !! और कितने अच्छे दिन चाहिए ? विपक्ष का मुंह खोलते ही उनकी पूरी मांग मानी जा रही है !! राजीव नाम के एक यूजर ने लिखा- मोदी जी ने आपकी सुनने के साथ-साथ 'आपकी' भी 'सुध' ले ली है...Thumbs up अब कृपा कर के आप भी टीका लगवा लीजयेगा।


 

मोदी ने शनिवार को की बूस्टर डोज की घोषणा 
देश में बढ़ते कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को बच्चों के लिए 3 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू करने के साथ ही हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को 10 जनवरी से बूस्टर डोज देने की शुरुआत करने की बात कही थी। इसके अलावा 60 साल से ऊपर वाले गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को भी तीसरी डोज देने की मंजूरी दी गई है। 

3 जनवरी से 15 से 18 उम्र वालों का वैक्सीनेशन
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था - केंद्र की योजना के तहत 15 से 18 साल की आयु के बीच के जो बच्चे हैं, अब उनके लिए देश में वैक्सीनेशन शुरू होगा। 3 जनवरी से इसकी शुरुआत की जाएगी। वहीं, हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को 10 जनवरी से वैक्सीन की बूस्टर डोज दी जाएगी। 

इन्हें लगेगी तीसरी डोज 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था- 60 के ऊपर वाले सभी लोग जिन्हें, किडनी, लिवर या अन्य कोई प्रत्यारोपण हुआ है, उन्हें तीसरी और बूस्टर डोज दी जाएगी। इनमें कैंसर से ग्रसित मरीज और स्टेम सेल प्रत्यारोपण वाले मरीज भी शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें
जनवरी 2022 में लागू हो सकता है CAA, केंद्र ने बनाया नागरिकता संशोधन कानून लागू करने का प्लान
पीएम मोदी का ऐलान: 15 से 18 साल के बच्चों को 3 जनवरी से वैक्सीनेशन, 10 जनवरी से प्रीकॉशन डोज भी लगना शुरू होगा