सार

सीमा सुरक्षा बल(Border Security Force-BSF) को पिछले साल जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। BSF ने पिछले साल आतंकवादियों और उनके मददगारों से बड़ी मात्रा में हथियार और ड्रग्स की खेप पकड़ी है। यह जानकारी कश्मीर फ्रंटियर, BSF ने सालान जानकारी में दी।

नई दिल्ली.सीमा सुरक्षा बल(Border Security Force-BSF) को पिछले साल जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। BSF ने पिछले साल आतंकवादियों और उनके मददगारों से बड़ी मात्रा में हथियार और ड्रग्स की खेप पकड़ी है। यह जानकारी कश्मीर फ्रंटियर, BSF ने सालान जानकारी में दी। न्यूज एजेंसी ANI ने BSF के हवाले से बताया कि पिछले साल अलग-अलग ऑपरेशन में तीन एके -47 राइफल, छह 9 एमएम पिस्तौल, 1071 गोला बारूद, बीस हथगोले, दो आईईडी और 17.3 किलोग्राम हेरोइन (लगभग -88 करोड़ रुपये) की खेप जब्त की गई है।

राजस्थान में ऑपरेशन सर्द हवा
उधर, राजस्थान से सटे भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर सर्दियों में घुसपैठ की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में BSF हाईअलर्ट पर है। शनिवार से BSF का आपरेशन सर्द हवा शुरू हुआ, जो 28 जनवरी तक चलेगा। दरअसल, गंगानगर से बाड़मेर तक सटी राजस्थान सीमा पर सर्दी में तापमान माइनस तक चला जाता है। घने कोहरे और सर्दी का फायदा उठाकर घुसपैठिये भारत में प्रवेश करने की कोशिश करते हैं। इससे देखते हुए BSF जवानों का मनोबल बढ़ाने यह ऑपरेशन चलाता है। सीमा सुरक्षा बल सेक्टर हैडक्वार्टर नॉर्थ के डीआईजी अरुण कुमार सिंह के मुताबिक, गणतंत्र दिवस पर BSF बॉर्डर पर  विशेष निगरानी कार्यक्रम चला रही है।

बॉर्डर पर हर जगह सख्ती
सिर्फ जम्मू-कश्मीर ही नहीं, भारत के हर बॉर्डर पर BSF हाईअलर्ट पर है। हाल में दक्षिण बंगाल फ्रंटियर अंतर्गत BSF ने उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास घुसपैठ के प्रयासों को नाकाम करते हुए 10 लोगों को पकड़ा है। इनमें छह बांग्लादेशी, जबकि चार भारतीय नागरिक है। BSF ने रविवार को बताया कि पकड़े गए लोगों में छह महिलाएं व चार पुरुष हैं। ये लोग काम के सिलसिले में भारत आ रहे थे।

अक्टूबर में बढ़ाया गया था दायरा
सीमा पार दुश्मनों से मुकाबला करने के लिए सरकार ने बीएसएफ (BSF) को ढेर सारे शक्तियां दी हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय (Ministry of Home) ने अक्टूबर, 2021 में बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाते हुए उन्हें गिरफ्तारी, तलाशी और जब्ती का अधिकार दिया था। बीएसएफ अपने इस अधिकार का प्रयोग भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) और भारत-बांग्लादेश (India-Bangladesh) के बीच इंटरनेशनल बार्डर्स (International Borders) के 50 किलोमीटर के दायरे में कर सकेगा। मजिस्ट्रेट के आदेश और वॉरंट के बिना भी बीएसएफ इस अधिकार क्षेत्र के अंदर गिरफ्तारी और तलाशी कर सकती है।

यह भी पढ़ें
दि‍ल्‍ली के Cryptocurrency चोरी केस में फ‍िलिस्‍तीनी आतंकी संगठन हमास का कनेक्‍शन, क्‍या है पूरा मामला
सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को मिला रिकॉर्डेड कॉल; कश्मीर का झंडा फहराने की धमकी,Article 370 का मामला
केरल में RSS कार्यकर्ता एस संजीत के मर्डर की साजिश रचने वाला आरोपी अरेस्ट